कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे शहबाज की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट पेशी के दौरान समर्थकों का उत्पात एक साजिश निकला। दरअसल ये साजिश विदेश भाग चुके उसके बेटे सरताज ने पिता अब्दुल रज्जाक के साथ मिलकर रची थी। समर्थकों को फोन कर उकसाया कि जिला कोर्ट में घुसकर अब्बा को छुड़ाओ। जरूरत पड़े तो शहर में दंगा करा दो। ओमती पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के के खिलाफ 27 अगस्त को विजय नगर थाने में बलवा, मारपीट, हत्या के प्रयास, धमकी देने की साजिश का प्रकरण दर्ज हुआ था। मामले में उसका भतीजा शहबाज और उसके 10-15 दोस्त आरोपी बनाए गए थे। 28 अगस्त की सुबह पुलिस ने नया मोहल्ला रिपटा निवासी अब्दुल रज्जाक के घर दबिश देकर उसे और उसके भतीजे शहबाज को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के घर की तलाशी में 12 बोर की पंप एक्सन गन, 12 बोर की दोनाली बंदूक, 315 बोर की रायफल, एक स्पोर्टिंग 315 बोर, और इटली मेड 0.22 बोर की विदेशी रायफल, 10 कारतूस व 15 बकानुमा चाकू जब्त किए थे। अब्दुल रज्जाक के खिलाफ ओमती थाने में आर्म्स एक्ट का एक और प्रकरण दर्ज किया गया था।
कोर्ट में समर्थकों ने रज्जाक और उसके भतीजे को छुड़ाने पहुंचे थे
अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे शहबाज को कोर्ट में पेश किया गया। उस दौरान गेट नंबर तीन से बड़ी संख्या में उसके समर्थक कोर्ट में घुस गए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो धक्का देकर अंदर दाखिल हो गए।
चिल्ला-चिल्ला कर कहने लगे कि सरताज भाई का फोन आया है, कह रहे थे कोर्ट पहुंचो, अब्बा को छुडाओ, रज्जाक पहलवान का कोई कुछ नही कर सकता, यहीं से छुडा ले जायेंगे, सभी को देख लेंगें, शहर में दंगा करा देंगे।
एसआई को जातिगत रूप से भी किया अपमानित
समर्थकों ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस लाईन के एसआई सुधीन्द्र सिंह मरावी को भी जातिगत रूप से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी दी। हिस्ट्री शीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक और बेटा सरताज शातिर अपराधी हैं, के समर्थकों के द्वारा कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी और भय का माहौल निर्मित कर दिया गया था।
अधिवक्ताओं ने एकत्र होकर रज्जाक के समर्थकों को कोर्ट परिसर से भगाया तो सभी लोग एक दूसरे का नाम लेकर भागने लगे। उनमे से कुछ नाम माजिद मूसा, सज्जाद, एहफाज, सोएब, जीतू रजक का ले रहे थे।
ओमती थाने में एक और एफआईआर दर्ज
ओमती पुलिस ने रविवार को अब्दुल रज्जाक उसके बेटे सरताज सहित माजिद मूसा, सज्जाद, एहफाज, सोएब, जीतू रजक सहित अन्य के खिलाफ बलवा, धमकाना, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, शासकीय कर्मी को धमकाना, साजिश में शामिल होना और एससी-एसटी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। रज्जाक के बेटे सरताज के बारे में बताया जा रहा है कि वह विदेश में है। विदेशों में भी उसने अपना कारोबार फैला रखा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.