जबलपुर की कोतवाली पुलिस ने सूदखोर महादेव पहलवान के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की है। आरोपी ने डरा-धमकाकर कम कीमत में पड़ोसी का मकान अपने नाम रजिस्ट्री करा लिया था।
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता के मुताबिक कंचन विहार निवासी दीपक सुहाने ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका पैतृक मकान तमरहाई चौक में महादेव पहलवान के बगल में है। उस मकान में उसके सहित चार हिस्से थे। इसमें नर्मदा प्रसाद सुहाने, दिलीप सुहाने व उमाशंकर सुहाने शामिल थे।
महादेव पहलवान 2000 से लगातार उसके परिवार के गोविंद और उसके परिवार के दिलीप सुहाने को डरा-धमका कर अपने हिस्से का मकान बेचने के लिए दबाव बनाना शुरू किया। दबाव और धमकी में आकर परिवार के एक-एक सदस्य अपने हिस्से का मकान और जमीन महादेव पहलवान को रजिस्ट्री कर दिया।
दबाव व धमकी में 2016 में उसे भी अपना हिस्सा बेचना पड़ा
वह अपने हिस्से का पैतृक मकान नहीं बेचना चाहता था। वर्ष 2016 में उसे और उसके परिवार को घर से बुलाकर जान से मारने की धमकी देकर महादेव पहलवान ने उसकी जमीन रजिस्ट्री करा ली। तब से वह मकान छोड़कर कंचन विहार कॉलोनी में किराए से रह रहा है। यदि वह महादेव पहलवान की बात नहीं मानता तो वह अपने गुर्गों से उसकी हत्या करा देता।
तय कीमत से भी एक लाख रुपए कम दिए
महादेव ने अपनी तय की गई कीमत 11 लाख में भी 10 लाख ही दिए। उसकी दहशत की वजह से कभी शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पाया था। अब उसकी गिरफ्तारी के बाद शिकायत दर्ज कराने पहुंचा। कोतवाली पुलिस ने अवैध वसूली, धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ये है पूरा मामला
तमरहाई चौक निवासी महादेव पहलवान की दोनों आंखों में 40 साल पहले विवाद के चलते तेजाब डाल दिया गया था। अंधे होने के बावजूद उसकी बदमाशी कम नहीं हुई। उसके गोद लिए बेटे यश अवस्थी ने 20 वर्षीय युवती के साथ डरा धमका कर रेप किया। 07 नवंबर को उसकी गिरफ्तारी हुई तो पिता की करतूत भी सामने आ गई। पुलिस ने 08 नवंबर को आरोपी के घर दबिश दी तो 9.90 लाख रुपए नकदी, 3 किमी 340 ग्राम के चांदी की सिल्ली, जमीनों की रजिस्ट्री, लेन-देन संबंधी रजिस्टर आदि जब्त हुए थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.