• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Katni Central Bank Manager Had Asked For A Bribe Of 10 Thousand To Open The Kiosk, The Search Went On In The Bank Till Late Night

CBI ने बैंक प्रबंधक को रिश्वत लेते दबोचा:कटनी सेंट्रल बैंक प्रबंधक ने कियोस्क खोलने मांगी थी 10 हजार की रिश्वत, देर रात तक बैंक में चली सर्चिंग

जबलपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सेंट्रल बैंक आफ इंडिया सिलौंडी कटनी की शाखा में देर रात तक टीम की सर्चिंग होती रही। - Dainik Bhaskar
सेंट्रल बैंक आफ इंडिया सिलौंडी कटनी की शाखा में देर रात तक टीम की सर्चिंग होती रही।

जबलपुर सीबीआई टीम ने कियोस्क केंद्र संचालन की अनुमति देने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत मांगने वाले बैंक प्रबंधक को रंगेहाथ दबोच लिया। इसके बाद टीम ने देर रात तक बैंक में दस्तावेजों को खंगालती रही। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया है।

सीबीआई एसपी अजय दुबे के मुताबिक कटनी सिलौंडी निवासी जितेंद्र कुमार साहू ने कछार गांव में कियोस्क केंद्र खोलने के लिए सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की सिलौंडी शाखा में 5 अक्टूबर को आवेदन किया था। शाखा प्रबंधक शशिकांत मिश्रा ने कियोस्क सेंटर संचालन की अनुमति के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। इशारे से रिश्वत की मांग की। 20 अक्टूबर तक कोई उत्तर न मिलने पर जितेंद्र ने अपने भाई दिलीप साहू को शाखा प्रबंधक के पास भेजा।

बैंक प्रबंधक बोला 10 रुपए दो, तो ही मिलेगी अनुमति

दिलीप से बातचीत में बैंक प्रबंधक ने 10 हजार रुपए रिश्वत मांगे। बिना पैसे उसने कियोस्क संचालन की अनुमति नहीं देने की बात कही। जितेंद्र ने सीबीआई एसपी अजय दुबे से 21 अक्टूबर को शिकायत की। उनके निर्देश पर निरीक्षक जेजे दामले की अगुवाई में टीम सिलौंडी पहुंची। टीम ने प्रबंधक को पकड़ने की योजना बनाई। आवेदक ने जैसे ही प्रबंधक मिश्रा को रिश्वत के 10 हजार रुपए दिए, वहां मौजूद सीबीआई के अधिकारियों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रकरण दर्ज

सीबीआई ने आरोपी प्रबंधक शशिकांत मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। देर रात तक टीम बैंक में दस्तावेजों को खंगालती रही। सीबीआई ये पता लगाने में जुटी है कि बैंक ने अब तक कितने कियोस्क केंद्र संचालन की अनुमति दी है। उनके संचालकों से भी बात होगी कि उन्हें कितने रुपए की रिश्वत देनी पड़ी थी।

जबलपुर EOW की रेड:जनपद पंचायत से रिटायर्ड CEO के पास मिली अकूत संपत्ति; 5 मकान मिले, खुद रहता है किराए के फ्लैट में