IMA की मीटिंग में डॉक्टरों में चले लात-घूंसे:अभद्र टिप्पणियों पर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर के डॉक्टर भड़के

जबलपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जबलपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) मध्यप्रदेश की ऐनुअल मीटिंग के दौरान डॉक्टर आपस में भिड़ गए। दो गुटों में जमकर लात-घूंसे चले। यह सबकुछ स्वागत भाषण के दौरान हुआ। मारपीट का VIDEO सोमवार को सामने आया।

इस दौरान दोनों ओर से धक्का-मुक्की हुई। फिर लात-घूंसे बरसने लगे। विवाद बढ़ता देख IMA जबलपुर के पदाधिकारियों ने पुलिस को कॉल कर दिया। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शिकायत नहीं होने पर समझाइश देकर वापस लौट गई।

मामले को लेकर IMA के प्रदेश सचिव और जबलपुर अध्यक्ष डॉ. अमरेन्द्र पांडे से दैनिक भास्कर ने बात की। उन्होंने बताया कि डॉ. राकेश पाठक को सालभर पहले एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन मामला कोर्ट में होने की वजह से अब उनका सम्मान समारोह रखा गया था। इसी दौरान अचानक इंदौर-ग्वालियर के कुछ डॉक्टर IMA का हेडक्वार्टर इंदौर या ग्वालियर में शिफ्ट करने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। मैंने हंगामे का विरोध किया तो वे लोग मंच पर आ गए। बदसलूकी करते हुए मेरे साथ हाथापाई की। मैंने तो बस अपना बचाव किया।

जबलपुर में हुई एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में डॉक्टर आपस में भिड़ गए। स्वागत भाषण के दौरान IMA जबलपुर के अध्यक्ष पांडे ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। कुछ डॉक्टरों ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ा और मारपीट तक पहुंच गया।
जबलपुर में हुई एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में डॉक्टर आपस में भिड़ गए। स्वागत भाषण के दौरान IMA जबलपुर के अध्यक्ष पांडे ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। कुछ डॉक्टरों ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ा और मारपीट तक पहुंच गया।

मंच से ग्वालियर-इंदौर के डॉक्टरों को कहे गए अपशब्द
ग्वालियर से IMA के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एएस भल्ला ने बताया कि जबलपुर में वार्षिक बैठक के दौरान स्वागत भाषण के लिए जबलपुर के अध्यक्ष डॉ. पांडे आए। उन्हें स्वागत भाषण देना था, लेकिन वह ग्वालियर-इंदौर के डॉक्टरों को टारगेट कर स्पीच देने लगे। जैसे ही उन्होंने कहा कि 'मुझे किसी सीनियर डॉक्टर की जरूरत नहीं है, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पैर कब्र में लटके हैं।' इस पर डॉ. सुनील अग्रवाल ने सबसे पहले विरोध किया कि स्वागत भाषण के लिए आप आए हैं और इन बातों के लिए यह मंच सही नहीं है। इस पर उनसे अभद्र भाषा का उपयोग कर धक्का दिया गया। इंदौर की टीम ने विरोध किया तो ग्वालियर-इंदौर को गेट आउट कह दिया गया। इसके बाद वहां मारपीट व हंगामा शुरू हो गया।

डॉक्टरों का रवैया शर्मशार करने वाला
इस मामले में स्वागत भाषण देने वाले डॉ. अमरेन्द्र पांडे ने बताया कि मारपीट करने वाले इंदौर और ग्वालियर के डॉक्टरों ने ही वीडियो वायरल किया है। जीवाजी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में पदस्थ डॉक्टर सुनील अग्रवाल और डॉक्टर एएस भल्ला ने साथियों के साथ मारपीट की है। ग्वालियर और इंदौर से आए डॉक्टरों का रवैया डॉक्टर जगत को शर्मशार करने वाला है।

खबर में आगे बढ़ने से पहले पोल पर सुझाव दे सकते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष पद है असल विवाद की जड़
मार्च 2022 में IMA के प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव होना था। उसमें ग्वालियर से डॉ. अजय उपाध्याय, जबलपुर से डॉ. आरके पाठक और इंदौर से दो अन्य डॉक्टरों ने दावेदारी की थी। पर जबलपुर ने कोई न कोई कमी निकालते हुए सभी की दावेदारी को निरस्त कर डॉ. आरके पाठक को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया था। लेकिन जिन लोगों की दावेदारी निरस्त की गई थी। वह IMA के नेशनल हेडक्वार्टर दिल्ली पहुंच गए। जहां से चुनाव को निरस्त करते हुए नए सिरे से प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव कराने के निर्देश दिए गए। इस पर उस वक्त चुने गए प्रदेशाध्यक्ष डॉ. पाठक इस मामले को 30 हजारी कोर्ट में ले गए। जहां 28 अक्टूबर को सुनवाई हुई थी। अगली सुनवाई 2 नवंबर को होनी है। पर उससे पहले ही जबलपुर की टीम ने योजनबद्ध तरीके से एनुअल मीटिंग की घोषणा कर दी। इस मीटिंग में सब ठीक भी चल रहा था। पर इंदौर-ग्वालियर की टीम को टारगेट कर भाषण देने पर हंगामा खड़ा हो गया। जिसके बाद वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष अनिल भाटिया ने एनुअल मीटिंग को रद्द कर दिया है। अभी उन्हीं के पास चार्ज है।

IMA के प्रदेश सचिव और जबलपुर अध्यक्ष डॉ. पांडे ने कहा- ग्वालियर और इंदौर के कुछ डॉक्टरों ने हंगामा किया। मना करने पर मेरे साथ हाथापाई की।
IMA के प्रदेश सचिव और जबलपुर अध्यक्ष डॉ. पांडे ने कहा- ग्वालियर और इंदौर के कुछ डॉक्टरों ने हंगामा किया। मना करने पर मेरे साथ हाथापाई की।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने पदभार संभाला
रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मध्यप्रदेश की बैठक IMA हॉल राइट टाउन में चल रही थी। प्रदेश अध्यक्ष इंदौर के डॉक्टर अनिल भाटिया के स्थान पर जबलपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर आरके पाठक ने पदभार ग्रहण किया। बैठक में जबलपुर के अलावा इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, सागर, सतना समेत प्रदेश के अन्य जिलों से पदाधिकारी डॉक्टर पहुंचे थे।

प्रदेशभर के डॉक्टर IMA की बैठक में शामिल होने के लिए जबलपुर में जुटे थे। लेकिन स्वागत भाषण शुरू होने के साथ ही डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया। जो फिर मारपीट में बदल गया।
प्रदेशभर के डॉक्टर IMA की बैठक में शामिल होने के लिए जबलपुर में जुटे थे। लेकिन स्वागत भाषण शुरू होने के साथ ही डॉक्टरों के बीच विवाद हो गया। जो फिर मारपीट में बदल गया।

जानिए, क्या है IMA?
IMA यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भारत के एलोपैथिक डॉक्टरों का स्वैच्छिक संगठन है। यह डॉक्टरों के हितों के साथ ही सम्पूर्ण समाज के स्वास्थ्य का ध्यान रखता है। इसकी स्थापना 1928 में हुई थी। उस समय इसका नाम 'अखिल भारतीय चिकित्सक संघ' था, जिसे 1930 में बदलकर 'भारतीय चिकित्सक संघ' कर दिया गया। यह संघ, समिति रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1860 के तहत रजिस्टर्ड है। भारतीय चिकित्सा संघ विश्व चिकित्सा संघ का संस्थापक सदस्य है। भारत के हर राज्य में इसकी इकाई भी है।

डॉक्टरों के गलत व्यवहार और मारपीट से जुड़ी खबरें भी पढ़ें-

डॉक्टर ने BYJU'S के काउंसलर को पीटा

भोपाल में करीब एक हफ्ते पहले मोबाइल पर वीडियो देख रहे आधार अस्पताल के डॉक्टर प्रमोद दुबे ने ऑनलाइन टीचिंग ऐप BYJU'S के काउंसलर के सिर पर फोन का रिसीवर मार दिया। घटना में काउंसलर के सिर में गंभीर चोट लगी है। इतना ही नहीं बीच-बचाव कर रहे काउंसलर के भाई के साथ भी डाक्टर ने मारपीट कर दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉक्टर ने मारे थप्पड़, जूते से पीटा

अनूपपुर जिला अस्पताल में पदस्थ हड्‌डी रोग विशेष डॉक्टर ने जिला समन्वयक(आयुष्मान निरामय योजना) को जूते से पीटा था। मामला 8 सितंबर का है। वीडियो में आयुष्मान कार्ड समन्वयक मिथलेश साहू को डॉक्टर केवी प्रजापति पीटते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां सिविल सर्जन भी मौजूद थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

शराब पीने से रोका तो CSP को पीटा

ग्वालियर में करीब एक महीने पहले पुलिस और जूनियर डॉक्टर (जूडा) आपस में भिड़ गए थे। यह हालात जूडा द्वारा CSP के साथ की गई अभद्रता के बाद बने थे। सड़क पर कार में बैठकर शराब पी रहे जूडा काे जब CSP ने रोका ताे आरोपियों ने उनकी गाड़ी की चाबी छीनकर टायर पंक्चर कर दिया था। इतना ही नहीं उनका मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया और उनके गनर से मारपीट भी की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।