पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
लोकायुक्त जबलपुर की दो टीमों ने शनिवार को ताबड़तोड़ दो कार्रवाई करते हुए घंटाघर में खाद्य निरीक्षक को 15 हजार रुपए और संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग में प्रभारी सहायक यंत्री को पांच हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा।
खाद्य निरीक्षक ने 2012 में दर्ज खाद्य संबंधी तीन प्रकरण में कोर्ट से बरी कराने के एवज में, तो प्रभारी सहायक यंत्री ने एक ठेकेदार से नगर पालिका नैनपुर में कराए गए 5.24 लाख रुपए बिल भुगतान के अनुमोदन के एवज में रिश्वत मांगी थी। दोनों ही प्रकरणों में आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधििनयम का प्रकरण दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई।
तीन फरवरी को की थी शिकायत
जानकारी के अनुसार एसपी लोकायुक्त अनिल विश्वकर्ता से तीन फरवरी को तिलक वार्ड निवासी राजा कुकरेजा ने शिकायत की थी। बताया था कि खाद्य निरीक्षक एवं औषधि प्रशासन पेनेंद्र मेश्राम के खिलाफ कोर्ट में लंबित 2012 के तीन प्रकरणों में बरी कराने के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। एसपी ने डीएसपी जेपी वर्मा, टीआई स्वप्निल दास, आरक्षक सुरेंद्र भदौरिया, अमित गावड़े, विजय सिंह बिष्ट, अंकित दाहिया की टीम गठित की।
काफी हाउस के सामने दबोचा
आरोपी मेश्राम ने राजा कुकरेजा को आज 15 हजार रुपए लेकर ओमती घंटाघर स्थित काफी हाउस के सामने बुलाया। जैसे ही उसने 15 हजार की रिश्वत लेकर जेब में डाला। वहां मौजूद टीम ने उसे दबोच लिया। इसके बाद टीम आरोपी व शिकायतकर्ता को लेकर सर्किट हाउस नंबर दो पहुंची। जहां कार्रवाई के बाद आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया गया।
नपा नैनपुर में 5.24 लाख रुपए का कराया था काम
वहीं दूसरी में कार्रवाई मदनमहल स्थित संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास जबलपुर में प्रभारी सहायक यंत्री आदित्य सिंह को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए दबोचा। इस मामले की शिकायत नैनपुर निवासी ठेकेदार जाहिद खान ने तीन फरवरी को एसपी लोकायुक्त से शिकायत की थी। जाहिद खान ने नगर पालिका नैनपुर के अंतर्गत 5.24 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड सहित अन्य कार्य कराए थे।
बिल अनुमोदन के एवज में मांगी थी रिश्वत
इसके बिल अनुमोदन के लिए फाइल संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास जबलपुर में आई थी। इसी के एवज में प्रभारी सहायक यंत्री आदित्य सिंह ने 12 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। पांच हजार रुपए लेकर आज कार्यालय बुलाया था। रिश्वत की रकम लेते ही मौके पर डीएसपी दिलीप झरबड़े, टीआई मंजू किरण तिर्की, एसआई नरेश बेहरा, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, अमित मंडल व जीत सिंह ने दबोच लिया।
पॉजिटिव- कहीं इन्वेस्टमेंट करने के लिए समय उत्तम है, लेकिन किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन अवश्य लें। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी आपका विशेष योगदान रहेगा। किसी नजदीकी संबंधी द्वारा शुभ ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.