• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Fraudster Arrested From Bihar To Become A Constable In Central Police, From Two Mark Sheets Of Bihar Board To Other Documents Seized

कांस्टेबल बनने से पहले फर्जीवाड़ा:केंद्रीय पुलिस में कांस्टेबल बनने बिहार से आया जालसाज गिरफ्तार, बिहार बोर्ड की दो मार्कशीट से लेकर अन्य दस्तावेज जब्त

जबलपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
माढ़ोताल पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपी विवेक राज उर्फ आशुतोष कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज। - Dainik Bhaskar
माढ़ोताल पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपी विवेक राज उर्फ आशुतोष कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज।

बिहार का एक युवक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कांस्टेबल बनने फर्जी दस्तावेज लेकर जबलपुर पहुंचा था। आरोपी ने ग्लोबल कॉलेज में आयोजित कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की दोनों पालियों में अलग-अलग नाम और जरूरी दस्तावेजों के साथ शामिल हुआ था। माढ़ोताल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

माढ़ोताल टीआई रीना पांडे के मुताबिक 15 दिसंबर को कॉलेज की ओर से शांतिनगर निवासी आशीष राय ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वर्ष 2020-21 की कांस्टेबल जीडी की भर्ती के लिए 17 जुलाई से 31 अगस्त के बीच आवेदन मांगे थे। 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक परीक्षा कराया गया। इसके लिए टीसीएस कंपनी को ठेका दिया गया था। जबलपुर में ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन पालियों में 15 दिसंबर को परीक्षा आयोजित हो रही थी।

आरोपी के पास से दो तरह के दस्तावेज जब्त हुए।
आरोपी के पास से दो तरह के दस्तावेज जब्त हुए।

कॉलेज के गार्ड ने युवक की चालाकी पकड़ी

परीक्षा की तीसरी पाली में गार्ड ने पाया कि एक अभ्यार्थी द्वितीय पाली में परीक्षा देकर फिर से तीसरी पाली में अंदर गया है। उसकी सूचना पर उक्त अभ्यार्थी के दस्तावेज के जांच की गई। पता चला कि उक्त युवक ने दूसरी पॉली में विवेक राज रोनं. 6007118303,रजिस्ट्रेशन नं.20003088939 वोटर आई.डी.नं.ILL2493997 से शामिल हुआ था। उसमें उसकी उजन्मतिथि 01.01.2000 थी।

अलग-अलग प्रवेश पत्र भी जारी हुआ था।
अलग-अलग प्रवेश पत्र भी जारी हुआ था।

जबकि तीसरी पाली के लिए उसने अपना नाम आशुतोष कुमार रोल नं.6007218256 रजिस्ट्रेशन नं.72000585003, आधार नं.712962669516,पेन कार्ड नं.DLAPK7087K लगा रखा था। इसमें उसकी जन्मतिथि 08.01.1995 थी। आरोपी ने परीक्षा में शामिल होने दो-दो नाम से फार्म भरा था।

परीक्षा के लिए दो प्रवेश पत्र लेकर पहुंचा था।
परीक्षा के लिए दो प्रवेश पत्र लेकर पहुंचा था।

बिहार का निकला आरोपी

माढ़ोताल टीआई रीना पांडे के मुताबिक आरोपी विवेक राज उर्फ आशुतोष कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम पोस्ट चौरी, दाउद नगर औरंगाबाद बिहार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। पूछताछ में ये सामने आया कि ओवरएज के चलते उसने दो नाम से अलग-अलग स्कूलों से पढ़ाई कर रखी है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

आरोपी के पास से जब्त दस्तावेज।
आरोपी के पास से जब्त दस्तावेज।
आरोपी के पास से पेन कार्ड भी जब्त हुआ।
आरोपी के पास से पेन कार्ड भी जब्त हुआ।
खबरें और भी हैं...