• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Jabalpur's Madhotal Police Raided Sandhya Vatika And Seized 5 Mobiles Including Rs 2.27 Lakh From 05 Gamblers

बारातघर में संचालित था जुआ:जबलपुर की माढ़ोताल पुलिस ने संध्या वाटिका में दबिश देकर 05 जुआरियों से 2.27 लाख रुपए सहित 5 मोबाइल किए जब्त

जबलपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
माढ़ोताल पुलिस ने पांच जुआरियों से 2.27 लाख रुपए और पांच मोबाइल जब्त किया। - Dainik Bhaskar
माढ़ोताल पुलिस ने पांच जुआरियों से 2.27 लाख रुपए और पांच मोबाइल जब्त किया।

जबलपुर पुलिस ने गुरुवार 16 दिसंबर को शहर के एक बारातघर में दबिश देकर पांच जुआरियों को दबोचा। मौके से पुलिस ने 2.27 लाख रुपए नकद, पांच मोबाइल और ताश के पत्ते जब्त किए।

माढ़ोताल टीआई रीना पांडे के मुताबिक मुखबिर से संध्या वाटिका में जुआ फड़ की सूचना लगी थी। पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो पांच जुआरी जुआ खेलते हुए रंगेहाथ पकड़े गए। जुआरियों में एपीआर कॉलोनी बिलहरी निवासी नवीन कनौजिया, पटेल मोहल्ला रामपुर निवासी सुशील सिंह, मनीराम का बगीचा निवासी बिजेंद्र मलिक, अनुराधा कॉलोनी गोराबाजार निवासी कुलदीप महादेव और लट्‌ठा पांडे का बगीचा निवासी अभिषेक अहिरवार शामिल थे।

इस साल की सबसे बड़ी जुआ फड़ की कार्रवाई

पुलिस ने पांचों जुआरियों से कुल 2 लाख 27 हजार 390 रुपए जब्त किए। वहीं पांच मोबाइल भी जब्त हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज कार्रवाई की जा रही है। हैरानी की बात ये है कि अल सुबह ये जुआ फड़ बैठा था। इस साल जुआ फड़ की ये सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।