जबलपुर पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने आज शहर के रांझी क्षेत्र में शातिर बदमाश राघव भूषण उर्फ मोन्टी सोलंकी के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया। 3600 वर्गफीट शासकीय जमीन पर कब्जा कर बनाए गए अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित 14 प्रकरण दर्ज हैं।
जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के साथ मिलकर बदमाश के कब्जे को तोड़ने की रणनीति बनाई। तहसीलदार रांझी श्यामनंदन चंदेले के मुताबिक मोहनिया के संजय नगर कॉलोनी रांझी निवासी राघव भूषण उर्फ मोंटी सोलंकी ने 3600 वर्गफीट शासकीय जमीन पर कब्जा कर 10 लाख रुपए की लागत से अवैध निर्माण करा लिया था।
शातिर अपराधी है आरोपी
सीएसपी रांझी एमपी प्रजापति के मुताबिक राघव भूषण शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ 2 हत्या, 2 हत्या के प्रयास सहित अवैध वसूली, बलवा कर मारपीट, आर्म्स एक्ट, छेड़छाड़ आदि के 14 प्रकरण रांझी, सिविललाइन, अधारताल, मदनमहल, बरेला थाने में दर्ज है।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई
उसके आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए प्रशासन ने आज बुलडोजर लगवा कर अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया। विवाद की आशंका को देखते हुए मौके पर नायब तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया, टीआई रांझी विजय सिंह परस्ते, टीआई घमापुर जी.आर. चंद्रवंशी, सहित खमरिया का बल और पटवारी रूपेश ताम्रकार नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर अमले के साथ मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.