• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • First 31 Thousand Children Got The Vaccine, Registration Done On The Spot, Children Said Now They Will Study Without Fear

जबलपुर में टीनएजर्स में गजब का उत्साह:पहले 31 हजार बच्चों को लगी वैक्सीन, ऑन द स्पॉट हुआ रजिस्ट्रेशन, बच्चे बोले अब बिना डर होगी पढ़ाई

जबलपुरएक वर्ष पहले
टीनएजर्स में दिखा उत्साह।

जबलपुर में 15 से 18 उम्र के बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर गजब का उत्साह दिखा। अभिभावक भी हौसला बढ़ाने स्कूलों में पहुंचे। पहले दिन 31 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगवाने वाले बच्चे बोले कि अब बिना डर के साए में पढ़ाई होगी। मॉडल स्कूल में पहुंचे कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि जिले में 267 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई गई।

स्कूल शिक्षा विभाग की मदद से वैक्सीनेशन में आसानी हुई। स्कूल की ओर से पहले ही पात्र बच्चों की सूची नाम, पता, पिता, मोबाइल नंबर, उम्र और क्लास के अनुसार तैयार किया गया था। एक-एक बच्चे को क्रम से वैक्सीन लगाया गया।

एमएलबी में छात्रों ने उत्साह के साथ लगवाया टीका।
एमएलबी में छात्रों ने उत्साह के साथ लगवाया टीका।

सुबह से शाम तक बच्चों का बना रहा उत्साह

बच्चे सुबह से ही अपने स्कूल में बनाये वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच चुके थे, और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। शहर में सदर स्थित केंद्रीय विद्यालय वन एसटीसी में बच्चों को सुबह 9 बजे से ही कोरोना का टीका लगाने का कार्य शुरू हो गया था, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सालीबाड़ा गौर स्थित शासकीय स्कूल में भी बच्चों को एक-एक कर वैक्सीन लगाई गई।

मॉडल स्कूल में वैक्सीनेशन के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा करते छात्र-छात्राएं।
मॉडल स्कूल में वैक्सीनेशन के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा करते छात्र-छात्राएं।

267 सेंटर्स पर लगा वैक्सीन

जिले में 118 सेंटर्स शहर में और शेष ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए थे। एमएलबी स्कूल की छात्राओं में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह दिखा। एमएलवी की 12वीं की छात्रा दीपांशी ने कहा कि वैक्सीन लगाते समय डर नहीं लगा। वैक्सीन लगने के बाद वह बिना भय के स्कूल जा सकेगी। भेडाघाट बायपास स्थित शासकीय नेत्रहीन विद्यालय में नेत्र दिव्यांग बच्चों को भी वैक्सीन लगाई गई।

कलेक्टर ने मॉडल स्कूल पहुंच कर का हौसला बढ़ाया।
कलेक्टर ने मॉडल स्कूल पहुंच कर का हौसला बढ़ाया।

कलेक्टर ने बच्चों से बात कर हौसला बढ़ाया

मॉडल स्कूल, सभागार में टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। यहां 1200 बच्चों को वैक्सीन लगनी है। वैक्सीन लगवाने वाले 11 वीं के छात्र अरमान चक्रवर्ती ने बताया कि वैक्सीनेशन का उन्हें इंतजार था। अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हम ऑफ लाइन क्लास अटेंड कर पढ़ाई पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा मॉडल स्कूल में पहुंच कर बच्चों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया।

खबरें और भी हैं...