जबलपुर में लव-सेक्स-धोखा का मामला सामने आया है। आरोपी शहर के रसूखदार बिल्डर और उसका बेटा है, इस कारण केंट पुलिस भी गिरफ्तारी से पहले जांच का हवाला दे रही है। दरअसल, 23 वर्षीय युवती की सोशल साइट्स पर आरोपी से दोस्ती हुई थी। आरोपी उसे इंदौर ले गया। वहां अप्राकृतिक शोषण किया।
आर्य समाज में शादी की। घर ले जाने की बात कह रास्ते में छोड़ दिया। वह किसी तरह आरोपी के घर पहुंची तो वहां पिता संग मिलकर उसे भगा दिया। धमकी दी कि उसके सारे आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देगा।
युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उसकी दोस्ती सोशल साइट्स के माध्यम से वर्ष 2018 में कटंगा निवासी निशांत दीक्षित से हुई थी। दोनों का एक-दूसरे के घर भी आना-जाना होने लगा था। इसी दौरान उनका प्यार हो गया। इसी दौरान निशांत ने उसे चुंबन लेते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद इसे वायरल करने की धमकी देकर वह उसे बरगी मुहास स्थित फार्म हाउस में कई बार ले गया और उसके साथ रेप करने लगा। आरोपी उससे शादी का झांसा भी देता था।
12 दिसंबर को ले गया इंदौर, 17 को शादी
जब उसने शादी के लिए कहा तो वह बहाने करने लगा। इस पर युवती ने थाने में शिकायत करने की बात कही तो वह बोला कि जबलपुर में वह शादी नहीं कर पाएगा। कहीं बाहर चलते हैं। 12 अगस्त को वह इंदौर ले गया। वहां विजय नगर स्थित एक होटल में वे रुके थ्ज्ञे। वहां भी उसने कई बार रेप किए। इस दौरान उसने उसके साथ अप्राकृतिक शोषण भी किया और इसके वीडियो भी बनाए। विरोध करने पर ये कहकर चुप करा दिया कि अब तो वह उसकी पत्नी बन चुकी है। 17 अगस्त को उसने आर्य समाज मंदिर इंदौर में पहुंच कर शादी कर ली।
घर की बजाए आधे रास्ते में छोड़कर भागा
19 अगस्त को वह उसे जबलपुर ले आया। यहां एक होटल में रुकवाया। इसके बाद घर लेकर निकला। गोरखपुर पहुंचने पर ये बोलकर उतार दिया कि अभी वह थोड़ी देर में आ रहा है। पीड़िता के मुताबिक वह दो घंटे तक इंतजार करती रही। फिर निशांत को कॉल किया, लेकिन उसने नहीं उठाया। इसके बाद उसकी बहन शिवांगी को कॉल किया। उसने घर आने से साफ मना कर दिया।
घर पहुंची तो बहू का स्वागत गालियों से हुआ
इसके बाद वह निशांत के घर पहुंची तो वहां निशांत, उसके पिता शिवचरण, बहन शिवांगी बाहर निकले और अश्लील गाली देते हुए उसे भगाने लगे। शिवचरण ने उसकी छाती पर हाथ मारा। निशांत ने गाली देते हुए धमकी दी कि उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर बदनाम कर देगा।
उसे लगा घरवाले शादी से नाराज हो गए
युवती के मुताबिक उस समय उसे लगा कि शायद इस तरह शादी करने से घरवाले नाराज हो गए हैं। इस कारण उसे इस तरह अपशब्द बोल रहे हैं। वह वहां से निकल गई। कुछ समय बाद वह निशांत के पिता से उनके सैनिक सोसायटी स्थित दिव्या होम्स में जाकर मिली। वहां उसने निशांत के साथ के उसके वीडियो दिखाए और वायरल करने की धमकी दी। आरोपी शिवचरण भी उसे खींच कर अंदर ले जाने का प्रयास किया। जैसे-तैसे वह वहां से अपनी इज्जत बचाकर निकली।
सजा दिलाने तक जारी रहेगी उसकी लड़ाई
केंट पुिलस ने रेप व अप्राकृतिक सेक्स का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। टीआई विजय तिवारी के मुताबिक प्रकरण जांच में है। इसके बाद ही गिरफ्तारी होगी। वहीं युवती का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के रसूख के चलते गिरफ्तार नहीं कर रही है। युवती ने आरोपियों को सजा दिलाने तक अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.