कुंडम के काराघाट और खैरी मड़ई कला के बीच में रोड पर हत्या कर फेंके गए ओमप्रकाश यादव (37) को 500 मीटर दूर रामा यादव के खेत में मारा गया था। हत्या में बेहद करीबी लोग शामिल हैं। मर्डर के बाद उसके एक्सीडेंट दर्शाने के लिए रोड पर लाकर डाला गया था।
हत्या के बाद जबलपुर से पहुंची डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में घटनास्थल के पास से एक मोबाइल का कवर, एक सिमकार्ड, पास ही भाजीबड़ा का टुकड़ा, नमकीन के दो पैकिट, तीन प्लास्टिक के गिलास जब्त किए हैं। साथ ही घटनास्थल से रोड तक खून के टपकनके निशान मिले हैं।
घसीट कर रोड तक लाया गया था
मृतक ओमप्रकाश यादव के चप्पल और अंगूठे का हिस्सा छिला हुआ मिला, इससे साफ है कि उसे घसीट कर रोड तक लाया गया होगा। मौके पर मिले प्लास्टिक के तीन गिलास भी इस ओर संकेत कर रहे हैं कि हत्या से पहले मृतक को शराब पिलाई गई होगी और वारदात में दो लोग शामिल रहे होंगे। ये दोनों ओमप्रकाश के बेहद विश्वासपात्र लोग होंगे, तभी वह उनके साथ शराब पीने के लिए बैठा होगा।
मोबाइल कॉल डिटेल और टॉवर लोकेशन से आरोपियों तक पहुंचने की जुगत में पुलिस
पुलिस मृतक के गायब मोबाइल फोन की सीडीआर निकलवाने के साथ ही घटनास्थल पर एक्टिव मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की जुगत में जुटी है। हत्या की खबर पाकर रविवार रात को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। एसपी ने प्रकरण में जल्द खुलासा करने की बात कही है। एएसपी संजय अग्रवाल और डीएसपी अपूर्वा किलेदार ने मृतक की पत्नी से लेकर गांव के लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
ये थी घटना
रविवार को सुबह काराघाट व खैरी मड़ई कला गांव के बीच रोड पर ओमप्रकाश यादव (37) का शव मिला था। उसके चेहरे व सिर पर किसी ठोस और धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान मिले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को उसके भाई छतैनी बिलासपुर उमरिया निवासी संतोष यादव ने बताया कि ओमप्रकाश यादव की शादी मरकामन टोला मड़ई कला गांव में हुई थी। वह ससुराल में ही पिछले 15 सालों से रहकर हाईवा चलाता था।
13 नवंबर की दोपहर में निकला था घर से
शनिवार दोपहर दो बजे वह घर से निकला था, पर रात में नहीं लौटा। सुबह 06 बजे उसकी भाभी का फोन आया कि तुम्हारे भैईया ओमप्रकाश का पता नहीं चल रहा है, वह तलाश करते हुए आया तो देखा कि रोड पर भीड़ लगी है। पास पहुंचा तो रोड पर उसका भाई ओमप्रकाश का शव पड़ा था। उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से तो कनपटी और गले पर धारदार हथियार से वार कर चोट पहुंचाई गई है। कुंडम पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.