लैब टेक्नीशियनों ने निकाला मशाल जुलूस:13 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल; इमरजेंसी सेवाएं भी प्रभावित

जबलपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

प्रदेशभर के लैब टेक्नीशियनों सहित जबलपुर के भी लैब टेक्नीशियन 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिनके समर्थन में मेडिकल कॉलेज के लैब टेक्नीशियनों ने मशाल जुलूस निकालकर आज उन्हें समर्थन दिया है। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के सभी लैब टेक्नीशियनों ने अपना काम पूरी तरह से बंद रखा है।

इस दौरान मेडिकल कॉलेज के सभी लैब टेक्नीशियनों ने मेडिकल कॉलेज के डीन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मशाल जुलूस के दौरान आधा दर्जन से अधिक संगठनों के लैब टेक्नीशियन मशाल जुलूस में शामिल हुए। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले वक्त में अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानती हैं इसी तरह हड़ताल जारी रहेगी।

लैब टेक्नीशियनों का कहना हैं हड़ताल प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन का रूप ले रही है। बावजूद इसके अब तक सरकार की ओर से किसी प्रकार से कोई भी चर्चा मांगों के संबंध में नहीं की गई है। इसे लेकर लैब टेक्नीशियनों, लैब अटेंडेंटों सहित विभाग के सभी कर्मी जो कि हड़ताल में शामिल में आक्रोश व्याप्त है।

कर्मियों का कहना है कि सरकार अस्पतालों में काम प्रभावित न हो इसके लिए संविदा में लगे तकनीशियों को कार्रवाई का भय दिखाकर दो घंटे काम करवा रही है। लगातार कर्मियों के पास जानकारी भेज हड़ताल खत्म करने को लेकर दबाव भी बनाया जा रहा है। लेकिन इस बार किसी के दबाव में यह हड़ताल खत्म नहीं होगी। यदि मांगों को लेकर लिखित में कोई निर्णय लिया जाता है तो ही हड़ताल को स्थगित किया जाएगा।