• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Action Taken In Case Of Throwing Burning Firecrackers And Stone Pelting At Police During Eid Milad un Nabi Procession

जबलपुर पुलिस ने 20 बलवाइयों को दबोचा:ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान पुलिस पर जलते हुए पटाखे फेंकने और पथराव मामले में हुई कार्रवाई

जबलपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
एक-एक बलवाईयों को चिन्हित कर पुलिस दबोच रही, अब तक 20 गिरफ्तार हो चुके। - Dainik Bhaskar
एक-एक बलवाईयों को चिन्हित कर पुलिस दबोच रही, अब तक 20 गिरफ्तार हो चुके।

जबलपुर में 19 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों पर जलते हुए पटाखे फेंकने और पत्थरबाजी करने वाले 20 और बलवाइयों को पुलिस ने दबोच लिया है। अन्य की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए रात भर दबिश जारी थी।

गोहलपुर पुलिस के मुताबिक पुलिस लाइन के आरमोरर एसआई हेमंत शर्मा की शिकायत पर मछली मार्केट में हुए बवाल का प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले में 6 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। अब पुलिस ने गुरुवार की रात भर चली दबिश में मोह. हसीब, अमजद, फारूख, जावेद, समीर, शहबाज को और गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस ने मोह. जुनैद, समीर, सुहेल मंसूरी, तौहीद अंसारी, मोह. शकील, तनवीर को गिरफ्तार किया था।

पुलिस पर जलता हुआ पटाखा फेंक रहे थे।
पुलिस पर जलता हुआ पटाखा फेंक रहे थे।

पुलिस पर जलता हुआ पटाखा फेंकने के बाद किया था पथराव

जुलूस में शामिल उपद्रवी मिश्रित आबादी सराफा की ओर जाने की जिद करने लगे थे। पुलिस ने रोका तो उन पर जलता हुआ पटाखा फेंकने लगे थे। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो पथराव करने लगे। पुलिस को उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे।

इस पत्थरबाजी में पुलिस के एसआई हेमंत शर्मा का जहां सिर फट गया था। वहीं आरक्षक हरबल अहिरवार, प्रधान आरक्षक श्यामलाल, आरक्षक सत्यपाल मेहरा, अरविन्द कुमार, थाना कोतवाली के आरक्षक पंकज सनोडिया, सहित अन्य को चोटें आयीं है। पुलिस ने 24 नामजद और 50-60 के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

इस तरह मछली मार्केट में बवाल हुआ था।
इस तरह मछली मार्केट में बवाल हुआ था।

कटंगी में दो एफआईआर में 8 गिरफ्तार

उधर, 19 अक्टूबर को ही कटंगी के रंगरेज मोहल्ले में इसी तरह का उपद्रव हुआ था। वहां भीड़ ने जुलूस रोकने पर तहसीलदार और पुलिस पर जलता हुआ पटाखा फेंक दिया था। मामले में मुस्सु उर्फ मोहसिन खान, जावेद, सादब, समीर खान, लाल दाढ़ी वाला, बल्लू मंसूरी ने विवाद किया था। पत्थरबाजी में नायब तहसीलदार के सिर में चोटें आई थी।

इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई थी। कटंगी पुलिस ने मामले में इम्तियाज उर्फ लालू, हाफिज जिसान, जावेद खान, मेहसर उर्फ छोटू उर्फ टीपू खान, मुस्तकीम उर्फ मुस्तकीन खान, मोहसिन उर्फ मुस्सू खान, सादाब, चिंटू उर्फ फाजिल खान को गिरफ्तार किया है।

MP पुलिस पर जलते पटाखे फेंकने का VIDEO:जबलपुर में ईद के जुलूस में इसी हरकत के बाद मचा बवाल, तलवारें भी निकालीं, 6 गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...