जबलपुर की गढ़ा पुलिस ने दो सगे भाईयों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों सूपाताल में किराए के मकान में रहते हैं। एक महीने के अंदर ही दोनों ने उक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों से और चोरी की वारदात को लेकर पूछताछ जारी है।
गढ़ा टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि सवा लाख कीमत की दो बाइकों को आरोपी 15-15 हजार रुपए में बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से खबर मिल गई। पुलिस ने बताई गई सूचना के आधार पर छुई खदान सूपाताल तालाब के पास दबिश दी। यहां बिना नंबर की बाइक लिए दो युवक खड़े मिले। उनकी पहचान सगे भाई महेन्द्र सोनी और श्रीकांत सोनी के रूप में हुई। उनके पिता नहीं हैं।
दोनों सूपाताल में किराए से रहते हैं। पुलिस ने बाइक के दस्तावेज मांगे, तो नहीं दिखा पाए। सख्ती से पूछताछ में बताया कि एक माह के अंदर उन्होंने गोहलपुर क्षेत्र से चुराया था। आरोपियों की निशानदेही पर एक और बाइक उनके कमरे से जब्त किया गया। इस बाइक को दोनों ने माढ़ोताल क्षेत्र से चुराया था। दोनों वाहनों में नंबर प्लेट नहीं था।
चेचिस नंबर से पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर खोजा
पुलिस ने एमपी ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर इंजन/चेचिस नम्बर के आधार पर सर्च किया तो एक बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 20 एनएच 3820 और दूसरी बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 20 एनएम 8695 पता चला। दोनों बाइक की कीमत सवा लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है। गढ़ा पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गोहलपुर व माढ़ोताल पुलिस को सूचना दे दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.