एमपी के ए श्रेणी के 6 शहरों में गुड गवर्नेस के मामले में जबलपुर को प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। जबकि उज्जैन को पहला स्थान मिला। सीएम द्वारा की गई समीक्षा में हत्या, हत्या के प्रयास, रेप, गुम बालक-बालिकाओं के दस्तयाब, अवैध शराब, अवैध खनन, भू-माफियाओं और सूदखारों सहित एनएसए की कार्रवाई के आधार पर मूल्यांकन किया गया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान 29 नवंबर को गुड गवर्नेस को लेकर प्रदेश के सभी जिलों की ए, बी और सी श्रेणी के आधार पर जिलों के सभी अपराधाें के आधार पर समीक्षा कर रहे थे। एक जनवरी से 31 अक्टूबर के बीच की गई कार्रवाई और अपराधों के आधार पर ये समीक्षा की गई। ए श्रेणी के जिलों में जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर व सागर को शामिल किया गया था। उज्जैन को जहां प्रथम वहीं जबलपुर दूसरे स्थान पर रहा। वहीं अन्य चारों जिले संतोषप्रद माने गए।
जिलों को श्रेणी के अनुसार इस तरह मिला स्थान
इन मानकाें के आधार पर हुआ मूल्यांकन
जिलों में शरीर सम्बंधी अपराध जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, रे आदि के प्रकरणों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, गुम बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी, अवैध मादक पदार्थ और शराब की तस्करी में लिप्त अरोपियों, अवैध उत्खनन व परिवहन मे लिप्त खनन माफिया, भू माफिया के विरूद्ध की गयी कार्यवाही के साथ साथ आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध जिला बदर, एन.एस.ए. और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आधार पर मूल्यांकन किया गया।
जबलपुर का ये रहा मूल्यांकन
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.