जबलपुर आरटीओ का प्रभार संभाल रहे एआरटीओ संतोष पाल जेल भेजने के तरीके बता रहे हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ऑटो ड्राइवर को खुलेआम धमकी दे रहे हैं। ऑटो ड्राइवर को बोल रहे हैं कि मेरी खोपड़िया खराब मत करो, अब दिखे तो पुलिस की तरह 100 ग्राम गांजा गाड़ी में रखवा कर जेल भेज दूंगा।
जबलपुर में लंबे समय से तैनात संतोष पाल का ये वीडियो 30 नवंबर की दोपहर का बताया जा रहा है। वीडियो में वह कार्यालय के सामने कुर्सी डालकर दरबार लगाए हुए दिख रहे हैं। आसपास परिसर में दलाली करने वाले और उनके कर्मचारी खड़े हैं। उसी समय ऑटो ड्राइवर की एंट्री होती है।
ऑटो ड्राइवर ने ही वीडियो बनाकर किया वायरल
ऑटो ड्राइवर प्रभारी आरटीओ संतोष पाल के पास पहुंचता है और कुछ बोलता है, उसकी बात वीडियो में स्पष्ट नहीं हो पा रही है। तब आरटीओ उखड़ते हुए उससे बोलते हैं कि मेरी खोपड़ियां खराब मत करो। फिर यहां दिखे तो जैसे पुलिस दुकान से चाकू रखकर आर्म्स एक्ट का केस लगा देती है। वैसे ही मैं भी 100 ग्राम गांजा रखकर तुम्हें जेल भिजवा दूंगा। इसके बाद उसे डांट कर भगा देते हैं। इस पूरे प्रकरण का वीडियो ऑटो ड्राइवर ने सोशल मीडिया पर डाल दिया।
अक्सर विवादों से पड़ता है नाता
प्रभारी आरटीओ संतोष पाल का विवादों से अक्सर नाता पड़ता है। बीजेपी के कद्दावर नेता हरेंद्रजीत सिंह से वह भिड़ चुके हैं। तब पाल ने पूर्व विधायक से हुई बातचीत की वायस रिकॉर्डिंग वायरल कर दी थी। उस समय पूर्व विधायक की काफी फजीहत हुई थी और पार्टी स्तर पर उन्हें डांट भी पड़ी थी। मजबूरी में आरटीओ को हटाने के लिए दिया जा रहा धरना समाप्त करना पड़ा था। इसी तरह कई बार बस ऑपरेटरों से भी उनका विवाद हो चुका है। खुद को वो परिवहन मंत्री का खास बताते हैं।
बयान पर राजनीति गरमाई
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक डॉ. मुकेश जायसवाल ने सोशल मीडिया में इस वीडियो को पोस्ट करते हुए राज्य सरकार से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन रखा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.