पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शिव कन्या माँ नर्मदा के संरक्षण संवर्धन शुद्धिकरण के लिए जिम्मेदारों को जगाने के उद्देश्य एवं सात सूत्रीय माँगों को लेकर समर्थ भैयाजी सरकार के सान्निध्य में निकाली गई सत्याग्रह पद यात्रा में हजारों नर्मदा भक्त प्रेमी शामिल हुए और नर्मदा को बचाने का संदेश दिया। कैलाश धाम रांझी से सिद्धघाट ग्वारीघाट तीर्थ क्षेत्र तक निकाली गई 32 किमी पैदल यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
पद यात्रा में नर्मदा मिशन परिवार के भक्तों के साथ सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं और समितियों ने सम्मिलित होकर माँ नर्मदा और गौमाता के संरक्षण, संवर्धन का संदेश दिया। अंत में सिद्धघाट-ग्वारीघाट तीर्थ क्षेत्र में सत्याग्रह महासभा में भक्तों ने माँ नर्मदा व गौवंश के संरक्षण का महासंकल्प लिया और महाप्रसादी भण्डारा ग्रहण किया।
माँ नर्मदा के संरक्षण पर हो रही लापरवाही और भैयाजी सरकार के अन्न त्यागने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से जबलपुर सहित अनेक जिलों, प्रांतों, स्थलों व नर्मदा पथ पर नर्मदा गौभक्त आक्रोशित हैं। पदयात्रा में अवधेशानंद महाराज, आकर्षण महाराज, पूर्व विधायक किशोर समरीते, शिव यादव, भारत सिंह यादव, नीलेश रावत, विशाल तिवारी, रविकांत साहू, छोटेराव साहब, मंझले मिश्रा, अिभषेक यादव, नरेश यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।
मंदिर समितियों व बुजुर्गों का सम्मान | जय माता महाकाली मंदिर जवाहरगंज कछियाना के स्थापना दिवस पर श्रृंगार, अभिषेक, रात्रि महाआरती के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दुर्गोत्सव समितियों एवं क्षेत्र के बुजुर्गों का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विशिष्ट अतिथि जय घनघोरिया थे। देवी जागरण में भक्ति गीतों की प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस अवसर पर संगीता मनोज नामदेव, पं. श्याम सुंदर त्रिपाठी, पं.शैलेन्द्र त्रिपाठी, रत्नेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की छठी शरीफ आज
जबलपुर| मुस्लिम धर्मावलंबियों के चिश्ती सिलसिले के सूफी संत हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज के उर्स मुबारक की शुक्रवार को छठी शरीफ है। इस मौके पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में नज्रो न्याज, कुल शरीफ तथा लंगर के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
मदन महल दरगाह| मदन मदल दरगाह के दरबारे ख्वाजा में सुबह कुरआन ख्वानी, अपराह्न चादर पोशी तथा सायं जश्ने चिरागा का आयोजन किया गया है। हाजी मुश्ताक अली कादरी, मुबारक कादरी, निजाम अली कादरी ने अकीदतमंदों से शिरकत की गुजारिश की है।
कचहरी दरगाह| हाईकोर्ट के सामने स्थित कचहरी वाले बाबा की दरगाह में बाद नमाज मगरिब चादर पोशी तथा लंगर होगा। सज्जादानशीन बाबर खां बंदानवाजी व खादिम चंगेज खान अशरफी ने शिरकत की गुजारिश की है।
दरबारे बुनियादी| दरबारे बुनियादी के बाबा मैराज अहमद जमाली के मकान पर सुबह 8 बजे से महफिले समां व बाद फातिहा और लंगर तकसीम किया जाएगा।
मदरसा फलाह दारैन| हाफिज अशफाक के मार्गदर्शन में अरबी की शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा सुबह 9:30 बजे से मदरसा फलाह दारैन में नात, मनकवत, तिलावते कुरआन पाक, आलिमा अफरीन, जैबा तकरीर पेश करेंगी। इसके बाद फातिहा व लंगर तकसीम किया जाएगा। शिरकत की गुजारिश की है।
जश्ने गरीब नवाज आयोजित
निजामी खिदमत कमेटी पंसारी मोहल्ला गोरखपुर की जानिब से 18 फरवरी को बाद नमाज मगरिब ख्वाजा गरीब नवाज मोईनुद्दीन चिश्ती की शान में एक महफिल का एहतेमाम किया गया। इस महफिल में अंतर्राष्ट्रीय श्याम ब्रास बैण्ड ने नातिया व सूफियाना कलाम पेश किए। इस महफिल में सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत कर आपसी भाईचारे और कौमी एकता की मिसाल पेश की।
पॉजिटिव- आप प्रत्येक कार्य को उचित तथा सुचारु रूप से करने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा अवश्य बना लें। आपके इन गुणों की वजह से आज आपको कोई विशेष उपलब्धि भी हासिल होगी।...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.