रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। दरअसल रेल प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 811 वां उर्स मेला के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 09651/09652 मदार जंक्शन-भोपाल-मदार जंक्शन के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 09651 मदार जंक्शन-भोपाल उर्स एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 जनवरी (रविवार) को मदार जंक्शन स्टेशन से 06.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात में 20.20 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09652 भोपाल-मदार जंक्शन उर्स एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 29 जनवरी (रविवार) को भोपाल स्टेशन से 21.05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12.35 बजे मदार जंक्शन स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में अजमेर, नसीराबाद, विजयनगर, भिलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम एवं उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.