• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Expert Team Of Children Suffering From Thalassemia And Sickle Cell Investigated, About 300 Children From Across The State Were Involved

नि:शुल्क एचएलए कैंप का आयोजन:थैलेसीमिया और सिकल सेल से पीड़ित बच्चों की एक्सपर्ट टीम ने की जांच, प्रदेशभर से करीब 300 बच्चे हुए शामिल

जबलपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
नि:शुल्क एचएलए कैंप का आयोजन। - Dainik Bhaskar
नि:शुल्क एचएलए कैंप का आयोजन।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में निःशुल्क एचएलए कैम्प आयोजित किया गया। इसमें थैलेसीमिया व सिकिलसेल से पीड़ित करीब 300 बच्चों का परीक्षण किया गया। कैंप में देश-विदेश से थैलेसीमिया व सिकल सेल के एक्सपर्ट पहुंचे।

यूएसए से आए डॉ. प्रकाश सतवानी व इंदौर से डॉ. प्रीति मालपानी ने प्रदेश भर से आए थैलेसीमिया व सिकल सेल पीड़ित बच्चों की जांच की गई। कैंप के सरबजीत सिंह नारंग ने बताया कि प्रदेश के सागर, मुरैना, अशोक नगर, दमोह, रीवा, शहडोल, कटनी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर से पीड़ित बच्चे व उनके परिजन आए। एचएलए कैंप में जिनकी नि:शुल्क जांच की गई।

कैम्प में मौजूद डॉक्टर।
कैम्प में मौजूद डॉक्टर।

कलेक्टर ने किया कैंप का शुभारंभ

थैलेसीमिया व सिकलसेल पीड़ित बच्चों के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में लगाए गए कैंप का शुभारंभ कलेक्टर इलैयाराजा टी, नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ, यूएसए से आए डॉ. प्रकाश सतवानी, डॉ. प्रीति मालपानी, डॉ. मोनिका लाजरस ने किया। कैंप में कलेक्टर ने समाजसेवी संस्था दिशा वेलफेयर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कैंप की सराहना करते हुए कहा कि इससे निश्चित ही इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को लाभ मिलेगा। शासन की ओर से पीड़ित बच्चों के लिए हर संभव मदद जिला प्रशासन अपनी तरफ से करेगा।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर रीजनल हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर संजय मिश्रा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया, जिला अस्पताल के वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. अमिता जैन, शहीद बच्चा वार्ड का स्टाफ व दिशा वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी सरबजीत सिंह नारंग, अजय कुमार घोष, विकास शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...