जबलपुर-नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर अब 10 कोच के साथ चलेगी। रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस पैसेंजर में एक कोच स्थाई रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर से नैनपुर के बीच संचालित अप-डाउन पैसेंजर ट्रेन 05703/04 और 05705/06 में सामान्य श्रेणी का एक कोच स्थाई रूप से बढाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पमरे के जबलपुर स्टेशन से प्रारंभ होकर मदन महल, गढ़ा, ग्वारीघाट, जमतरा परसवाड़ा, चारघाट पिपरिया, बरगी, सुकरी मंगेला, कालादेही, देवरी पीएच, शिकारा, बिनैकी, घनसौर, निधानी, पुत्तरा, पिंडरई और ज्योनार स्टेशनों से होते नैनपुर तक पहुंचती है।
22 मई से लग जाएगा अतिरिक्त कोच
गाड़ी संख्या 05703 जबलपुर से नैनपुर पैसेंजर ट्रेन में 23 मई से और वापसी वाली 05704 नैनपुर से जबलपुर की पैसेंजर ट्रेन में 24 मई से ये स्थाई कोच लगाया जाएगा। इसी तरह गाड़ी संख्या 05705 जबलपुर से नैनपुर पैसेंजर ट्रेन और गाड़ी संख्या 05706 नैनपुर से जबलपुर पैसेंजर ट्रेन में 22 मई से अतिरिक्त कोच जुड़ जाएगा। इन ट्रेनों में एक कोच बढ़ जाने से यह गाड़ी 08 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 10 कोच के साथ चलेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.