जबलपुर में जालसाज ने एक वृद्धा को बातों में फंसाया और उसके खाते से 1.66 लाख रुपए निकाल लिए। जालसाज को महिला ओटीपी बताती गई। खाते से पैसे निकलने के बाद वृद्धा को अपनी गलती का अहसास हुआ। वृद्धा की शिकायत पर गोरखपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
गोरखपुर पुलिस के मुताबिक रामनगर रामपुर निवासी 64 वर्षीय कुशला मुरलीधरन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका नेट बैकिंग बंद हो गया था। उसने गूगल में कस्टमर केयर का नंबर ढूंढ़कर 14 नवंबर को काल किया। उधर, से बताया गया कि वह बैंक का अधिकारी बोल रहा है।
दो बार में जालसाज ने खाते से निकाल लिए रुपए
उसके मोबाइल पर लगभग 9:00 बजे अलग-अलग नंबरों से कॉल आया। कॉल करने वाले ने झांसे में फंसाया और मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर पूछ कर खाते से दो बार में 1.66 लाख रुपए निकाल लिए। पैसे निकालने का मैसेज आने पर ठगी का पता चला। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.