जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी में आज बीएससी और एमएससी के नर्सिंग स्टूडेंट्स ने जनरल प्रमोशन की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान स्टूडेंट धरने पर बैठ गए। दरअसल यूनिवर्सिटी प्रबंधन से परेशान स्टूडेंट जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है 2020-21 से नर्सिंग छात्रों के अभी तक एग्जाम नहीं हुए हैं। आखिर हम कब तक पढ़ाई करते रहेंगे।
नर्सिंग छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल पाराशर ने बताया 2020-21 के सभी नर्सिंग कोर्सेस के स्टूडेंट को जनरल प्रमोशन दिया जाए। क्योंकि सत्र 2020-21 के नर्सिंग स्टूडेंट्स के सत्र को चलते हुए लगभग 3 साल पूरे हो चुके हैं। फिर भी उनके अभी तक फर्स्ट ईयर के एग्जाम नहीं हुए हैं। स्टूडेंट का कहना है इसके पहले भी यूनिवर्सिटी प्रबंधन को अवगत कराया जा चुका है।
बावजूद इसके यूनिवर्सिटी द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। यूनिवर्सिटी में चल रहे भ्रष्टाचार और लेटलतीफी का खामियाजा नर्सिंग स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ रहा है। वहीं प्रदर्शन के दौरान नर्सिंग स्टूडेंट ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा। वहीं यूनिवर्सिटी प्रबंधन को चेतावनी दी यदि जल्द ही छात्रों को जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाता तो भूख हड़ताल की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.