पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
आपके घर में खाया जाने वाला जीरा भी नकली हो सकता है। गुरुवार को क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने एक गोदाम पर छापा मारा, तो दंग रह गई। मौके पर बड़ी मात्रा में लो ग्रेड का जीरा और उसमें मिलाया जाने वाला 40 से 50 रुपए किलो सुआ (जीरा जैसा दिखने वाला) जब्त किए। आरोपी लोकल तेल को ब्रांडेड कंपनी के नाम से 50 से 125 एमएल की शीशी में पैक में कर ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करता था।
जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आधारताल तिराहे के पास अनारो कॉम्प्लेक्स में फ्लैट किराए पर लेकर शैलष जैन अपने पार्टनर मुकेश जगवानी के साथ मिलकर मिलावटी मसाला और अन्य प्रोडक्ट कृष्णा गोल्ड के नाम से तैयार कर बाजार में बेचता है। टीम ने मौके पर दबिश दी, तो आरोपी के यहां से कुल छह लाख रुपए की सामग्री और विभिन्न मिलावट वाले मसाले जब्त हुए।
दो बोरी जीरा में सात बोरी सुआ
फ्लैट के अंदर बड़कुल होटल के पास रहने वाला शैलेष जैन मौजूद मिला। मौके से 7 बोरियों में सुआ (जीरा जैसा दिखने वाला) लगभग 280 किलो, 5 बोरियों में लगभग 150 किलो जीरा, 4 बोरी सोया, और कृष्णा गोल्ड जीरा के नाम से पैक किये हुए मिलावटी पैकेट मिले। आरोपी 80 किलो लो ग्रेड के जीरे में 280 किलो सुआ मिलाकर पैक करता था।
सरसों का तेल भी हुआ जब्त
आरोपी के यहां से 15 लीटर वाला 22 टीन सरसों का तेल मिला। इस पर फॉचून लिखा था। 100 लीटर प्लास्टिक की टंकी मे भरा सरसों का तेल मिला। कृष्णा गोल्ड ऑइल की 50 एमएल की 1440 और 125 एमएल की 360 बोलतें कार्टून में पैक की हुई मिली। मौके से सरसों का तेल पैक करने के लिए खाली बोतलों की 25 बोरियां मिली। इसमें लगभग 10 हजार बोतलें भरी हैं। दो कार्टून ढक्कन मिले।
सोंठ में मुलतानी मिट्टी
टीम ने एक बोरी मुलतानी मिट्टी मिली सोंठ और 3 बोरी मुलतानी मिट्टी जब्त किए। श्री कृष्णा युग स्पाइस और कृष्णा गोल्ड के रैपर 5 पैकेट, 4 बोरी सौंफ, 3 बोरी अजवाइन, 1 बोरी तेजपत्ता, 2 बोरियों में पैक की हुई सोयाबीन की बरी, 10 किलो काली मिर्च, 2 टेपिंग मशीन, 4 पैकिंग मशीन (1 तेल और 3 मसाले की), 2 इलेक्ट्राॅनिक तराजू, 2 सिलाई मशीन जब्त की है।
बिना रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़े की दुकान
आरोपी शैलेष जैन पार्टनर मुकेश जगवानी के साथ मिलकर बिना रजिस्ट्रेशन कृष्णा गोल्ड और श्री कृष्णा युग स्पाइस के नाम से प्रोडक्ट तैयार करवा रहा था। आरोपी अपने सारे उत्पाद 5 से 10 रुपए वाले पैकेट में पैक करवाता था। अधिकतर माल ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई होता था। दुकानदारों को 25 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता था। मौके पर पहुंचे खाद्य अधिकारी अमरीश दुबे की ओर से सभी मसालों और तेल के सैम्पल जब्त किए गए हैं। रिपोर्ट मिलने पर आगे की और कार्रवाई होगी।
पॉजिटिव- आज आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएंगे और आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में भी मान-सम्मान बना रहेगा। नेग...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.