सवा लाख की अंगूठी निगल गया 'साधु':ज्वेलर को बातों में उलझाया; पीड़ित बोला- मुझे सम्मोहित किया

जबलपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अगर आपके पास कोई साधु आए और भगवान, धर्म-कर्म की बातें करें, तो सावधान हो जाए। यह तस्दीक कर लें कि वह वाकई साधु है या शैतान। क्योंकि साधु के वेश में एक बदमाश ने एक ज्वेलर को लाखों रुपए का चूना लगा दिया है।

मामला जबलपुर के आधारताल का है। यहां साधु के वेश में आए बदमाश ने ज्वेलरी शोरूम के मालिक को सम्मोहित करते अंगूठी उतरवा ली। बाद में सवा लाख की अंगूठी निगल गया। इसके बाद वह चलता बना। घटना 30 अक्टूबर की है। पीड़ित ज्वेलर राजू भल्ला से दैनिक भास्कर ने बात की। उनका कहना है कि वे सम्मोहित हो गए थे, जैसा वो कहता गया, मैं करता गया। पढ़िए, उन्हीं के शब्दों में ...

'30 अक्टूबर की सुबह का वक्त है। शोरूम खोल ही रहा था। इतने में साधु वेशधारी शोरूम के बाहर आकर खड़ा हो गया। उसने कर्मचारी से चाय मांगी। इस पर मैं उसे 10 रुपए देने लगा, लेकिन उसने पैसे लेने से इनकार कर दिया। वापस चाय की मांग की। मैंने कर्मचारी को चाय लेने भेज दिया। साधु शोरूम के अंदर आ गया।

शोरूम के अंदर आकर वह धर्म की बातें करने लगा। उसकी बातें मुझे अच्छी लगने लगीं। धन, संपत्ति की बात करने लगा। बोला- लक्ष्मी जी दिखाइए। मैंने कहा- लक्ष्मी जी नहीं है हमारे पास। मैं नीलम की अंगूठी पहने हुए था। उसने कहा इसे उतारो। जैसा-जैसा साधु बोलता गया, वैसा करता गया। मेरा हाथ पकड़कर अंगुली से अंगूठी निकाली और इसे मुंह डालकर निगल गया। अंगूठी की कीमत सवा लाख रुपए थी। मैं बस खड़ा-खड़ा उसे देख रहा था। इतना सब करने के बाद साधु वहां से चलता बना।

जब सम्मोहन हटा, तब समझा आया कि वह साधु नहीं बदमाश था। वैसे तो हम अपने शोरूम में इस तरह के साधुओं को अंदर नहीं आने देते, लेकिन उसने ऐसा सम्मोहन फैलाया कि हम कुछ नहीं कह पाए।'

(जैसा ज्वेलर राजू भल्ला ने बताया)

ज्वेलर राजू भल्ला का आरोप है कि साधुवेशधारी ने उनसे अंगूठी उतरवाई और इसके बाद वह अंगूठी की निगल गया। नीलम जड़ी अंगूठी की कीमत सवा लाख रु. है।
ज्वेलर राजू भल्ला का आरोप है कि साधुवेशधारी ने उनसे अंगूठी उतरवाई और इसके बाद वह अंगूठी की निगल गया। नीलम जड़ी अंगूठी की कीमत सवा लाख रु. है।

इस खबर पर आप अपनी राय यहां दे सकते हैं।

विजयनगर में कॉस्मेटिक की दुकान में भी वारदात की
ज्वेलर राजू भल्ला के मुताबिक, वारदात के बाद जब हमने बदमाश की तलाश की तो पता चला कि उसने विजयनगर इलाके में भी वारदात की है। यहां एक कॉस्मेटिक की दुकान में वह घुसा और दुकानदार से बोला- पर्स निकालो। दुकानदार ने पर्स निकालकर दे दिया। इसके बाद साधु वेशधारी ने पर्स में से 500-500 रु. के नोट निकाल लिए और चलता बना। वारदात करने वाले दो लोग हैं। मेन आरोपी लाल कपड़े पहने हुए है, इसके साथ चलने वाला सफेद कपड़े में है। सफेद कपड़े पहने हुआ आरोपी बाहर खड़ा रहता है, लाल कपड़े वाला वारदातें कर रहा है।

भल्ला ज्वेलर्स शोरूम में जिस समय साधु वेशधारी दुकान पहुंचा था, तब सुबह का समय होने पर वहां शोरूम मालिक और 1 कर्मचारी ही था।
भल्ला ज्वेलर्स शोरूम में जिस समय साधु वेशधारी दुकान पहुंचा था, तब सुबह का समय होने पर वहां शोरूम मालिक और 1 कर्मचारी ही था।

शिकायत पर जांच कर रही पुलिस

अधारताल थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि शोरूम मालिक की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। ज्वेलर का आरोप है कि साधु अंगूठी निगल गया है, इस बात का पता उन्हें उसके जाने के बाद लगा। शिकायत पर हम जांच कर रहे हैं।

इससे पहले भी प्रदेश में बातों में उलझाकर चोरी के मामले सामने आ चुके हैं।

कारोबारी से डेढ़ लाख की चेन ले गया

करीब दो महीने पहले देवास के कन्नौद में कारोबारी को बातों में उलझाकर एक बदमाश 1.50 लाख की सोने की चेन ले गया। हैरत की बात यह है कि कारोबारी ने खुद अपने गले से सोने की चेन उतारकर उसे थमा दी। पीड़ित कारोबारी का कहना था कि आरोपी ने उसे सम्मोहित कर लिया था, वह जैसा कहता गया उसने वही किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

दुकानदार युवती को उलझाकर उड़ाया कैश

कुछ दिनों पहले उज्जैन में दुकानदार युवती को बातों में उलझाकर बदमाश 30 हजार का कैश गल्ले से निकाल ले गए थे। बाइक से आए दो बदमाशों ने यह वारदात की। घटना खाचरोद थाना इलाके के घिनोदा की है। इस घटना का VIDEO भी सामने आया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

बुजुर्ग को बातों में उलझाया...और उतरवा ले गए गहने

ग्वालियर में बेटे को खाना देने जा रही बुजुर्ग महिला को दो ठग सम्मोहित कर सोने के टॉप्स और अंगूठी उतरवा ले गए। वारदात 27 सितंबर की है। ठगों में से एक ने पहले महिला से पता पूछा, फिर दूसरे की मदद करने का बहाना बनाया। इसके बाद महिला को कुछ याद नहीं। जब महिला की चेतना लौटी, तो उसके कान के टॉप्स नहीं थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।