एमपी हाईकोर्ट के आदेश के बाद शहर में ऑटो पर शुरू की गई गई कार्रवाई को लेकर आज 13 दिसंबर को ऑओ ड्राइवर एसपी कार्यालय पहुंचे। बीजेपी नेता हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के साथ ऑटो ड्राइवरों ने गुहार लगाई कि पूरे कागज होने पर भी कार्रवाई हो रही है। हम किस्त भरें कि हर महीने 10 हजार रुपए जुर्माना जमा करें।
बीजेपी नेता बब्बू के साथ पहुंचे ऑटो ड्राइवरों ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा काे बताया कि सारे कागजात पूरे होने पर भी यातायात पुलिस द्वारा भारी-भरकम चालान बनाया जा रहा है। तीन-तीन साल से सारे दस्तावेज पूरा कर परमिट के लिए आरटीओ में आवेदन लगा रखे हैं, लेकिन वहां से जारी नहीं किया जा रहा है।
गोहलपुर नर्मदा नगर बस्ती नंबर दो निवासी उमेश केशवानी ने बताया कि उसके ऑटो एमपी 20 टी 9360 के कागज पूरे थे। ऑटो में चार सवारी बैठी थी। रोड पर तीन सवारी खड़ी थी। उसे शामिल करते हुए यातायात पुलिस ने सात सवारी दर्शाते हुए ओवरलोड का चालान कोर्ट में पेश कर दिया। उसे 10 हजार रुपए जुर्माना भरना पड़ा। जब चार सवारी थी, तो इतना ही दर्शाए होते। 1.17 लाख रुपए बैंक फायनेंस है। रि-फाइनेंस कराया हूं। 3400 रुपए महीने किस्त भरता हूं। दो महीने पहले ही 20 हजार देकर सारे दस्तावेज पूरे कराए हैं। इससे पहले 1100 रुपए का चालान काट दिया था। परिवार चलाए कि चालान भरें। इसी तरह का दर्द दूसरे ऑटो चालकों का छलका।
हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही कार्रवाई, दस्तावेज रखने होंगे पूरे
एसपी ने ऑटो ड्राइवरों को आश्वस्त किया कि ये कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही है। यदि सारे दस्तावेज पूरे हैं और आप सड़क पर नियम से चल रहे हैं तो कोई पुलिस बेवजह परेशान नहीं करेगी। यदि करती है तो आप मुझे बताएं, ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेंगे। जहां तक परमिट लंबित होने का मामला है तो आरटीओ से बात करेंग।
आरटीओ के भ्रष्टाचार के कारण समस्या
ऑट्रो ड्राइवरों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे बीजेपी नेता हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने खुलेआम आरटीओ संतोष पॉल और उनकी पत्नी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। बोले कि सारी समस्या आरटीओ दंपती की वजह से है। आरटीओ पिछले पांच साल से और उनकी पत्नी 18 साल से वहां पदस्थ हैं। पति-पत्नी मिलकर करोड़ों की बेनामी संपत्ति बनाई है। लोकायुक्त से लेकर अन्य एजेंसियों से शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.