• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Demand For Electricity In MP Reached 15 Thousand 692 MW, A Day Ago 2956 Lakh Units Of Electricity Had To Be Supplied In The State.

दो दिन में ही बिजली मांग का रिकॉर्ड टूटा:MP में बिजली की मांग 15 हजार 692 मेगावाट पहुंचा, एक दिन पहले 2956 लाख यूनिट सप्लाई

जबलपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
एमपी में बिजली की रिकॉर्ड मांग व सप्लाई। - Dainik Bhaskar
एमपी में बिजली की रिकॉर्ड मांग व सप्लाई।

एमपी में बिजली मांग और सप्लाई का नया रिकॉर्ड बना है। प्रदेश में शुक्रवार को 15 हजार 692 मेगावाट बिजली की मांग पहुंच गई। एक दिन पहले ही प्रदेश में 2956 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई हुई। ये भी रिकॉर्ड है। दो दिन में जहां बिजली मांग का रिकॉर्ड टूट गया। वहीं, बिजली यूनिट सप्लाई का प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों ने एक साल पहले का रिकॉर्ड तोड़ा है। रबी सीजन में खेतों में सिंचाई शुरू होने से बिजली की डिमांड जारी है।

बिजली कंपनियों के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 12.56 बजे डिमांड ने 15 हजार 692 का आंकड़ा छूआ। इससे पहले 21 दिसंबर को 15 हजार 427 मेगावाट मांग पहुंची थी। प्रदेश में पश्चिम क्षेत्र में बिजली की मांग 6 हजार 21 मेगावाट, मध्य क्षेत्र में 5 हजार 145 मेगावाट और पूर्व क्षेत्र कंपनी में 4 हजार 240 मेगावाट दर्ज हुई। 22 दिसंबर को पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की अब तक की सबसे अधिक मांग 4 हजार 463 मेगावाट दर्ज हुई थी।

एक दिन में सर्वाधिक बिजली की खपत का रिकॉर्ड भी टूटा

रेलवे की मांग 286 मेगावाट रही। खेतों में सिंचाई का दौर जारी है। आने वाले दिनों में इससे भी अधिक बिजली की मांग बढ़ाने की उम्मीद है। अधिकारियों का दावा है कि प्रदेश में मांग बढ़ने पर भी कहीं पर भी पावर कट नहीं होगी। 23 दिसंबर को प्रदेश में 2956 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति प्रदेश में हुई। इतनी बिजली की एक दिन में खपत इससे पहले 31 दिसंबर 2020 को हुई थी। तब 2954 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई करनी पड़ी थी।

बिजली की मांग पूरी करने में सरकारी बिजली कंपनियों का योगदान 24 प्रतिशत रहा

  • एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी का अंश- 3,650 मेगावाट
  • इंदिरा सागर-सरदार सरोवर-ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना का अंश-1,048 मेगावाट
  • एनटीपीसी का अंश 4,185 मेगावाट
  • जेपी बीना-बीएलएल का अंश 247 मेगावाट
  • प्राइवेट कंपनियों का अंश 2,606 मेगावाट
  • बिजली बैंकिंग से मिला अंश-2,107 मेगावाट
  • रिहंद, माताटीला, राजघाट का अंश 638 मेगावाट
  • नवकरणीय स्रोत का अंश 1,211 मेगा

पावर कट बिना प्रदेश में बिजली सप्लाई का दावा

प्रदेश में 15 हजार 692 मेगावाट बिजली की सप्लाई बिना पावर कट किए किया गया। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के कंट्रोल रूम के साथ क्षेत्रीय कार्यालय, स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर, पावर जनरेटिंग कंपनी के विद्युत गृहों के बीच बेहतर समन्वय से ये संभव हो पाया। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी और राज्य की पूर्व क्षेत्र, मध्य क्षेत्र एवं पश्च‍िम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कंट्रोल रूम सहित मैदानी अभ‍ियंताओं व कर्मियों के सहयोग से प्रदेश ने रिकॉर्ड बिजली की आपूर्ति की गई।