पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
16 वर्षीय लड़की को बेलखेड़ा पुलिस ने 25 महीने बाद ढूंढ निकाला। लड़की को पत्नी बनाकर आरोपी अपने साथ रखे हुआ था। आरोपी के पिता और दादा को भी पुलिस ने सहअभियुक्त बनाया है। किशोरी के साथ आरोपी शहर के विजय नगर क्षेत्र में झोपड़ी बनाकर रह रहा था। पुलिस ने शनिवार को लड़की को मुक्त करवाकर परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में रेप और पॉक्सो एक्ट और उसके पिता व दादा के खिलाफ साजिश रचने की धारा बढ़ाई है।
25 महीने बाद सक्रिय हुई बेलखेड़ा पुलिस
लड़की दिसंबर 2019 में लापता हो गई थी। 45 वर्षीय पिता ने मामले में 11 दिसंबर 2019 को बेलखेड़ा थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया। लंबित प्रकरणों में अभियान चलाकर दस्तयाबी के क्रम में बेलखेड़ा टीआई सुजीत श्रीवास्तव ने लड़की की तलाश के लिए टीम लगाई। किशोरी की सहेली सहित अन्य लोगों से पूछताछ में पौड़ीकला निवासी दस्सू बर्मन संदेही के तौर पर सामने आया। पुलिस उसके घर पहुंची तो वह नहीं मिला।
पुणे में लेकर रह रही थी लड़की
पूछताछ में पता चला कि आरोपी लड़की को लेकर पुणे में है। पुलिस पता लगाते हुए पुणे पहुंची, लेकिन दस्सू को पुलिस की भनक पहले ही लग गई। वह लड़की को लेकर निकल गया। वह जबलपुर आ गया और यहां शहर के विजय नगर क्षेत्र में झोपड़पट्टी में रहने लगा। बेलखेड़ा पुलिस ने शनिवार को झोपड़पट्टी में दबिश देकर दस्सू को गिरफ्तार कर लिया।
दस्सू के पिता व दादा भी बने आरोपी
बेलखेड़ा टीआई के मुताबिक आरोपी दस्सू ने पूछताछ में बताया, उसके पिता जम्मन बर्मन और दादा चरन बर्मन को इसके बारे में पता था। वे उसे छिपने में लगातार सहयोग कर रहे थे। दोनों को दस्सू के बारे में पता था, फिर भी पुलिस को लगातार गुमराह करते रहे। पुलिस ने किशोरी के बयान के आधार पर मामले में दर्ज अपहरण के प्रकरण में धारा 366, 376(2) (एन), 342, 344, 212, 120 बी भादवि और पॉक्सो एक्ट बढ़ाई है। दस्सू सहित उसके पिता जम्मन व दादा चरन को जेल भेज दिया।
पॉजिटिव- व्यक्तिगत तथा पारिवारिक गतिविधियों में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद से आपका कोई रुका हुआ काम भी बन सकता है। बच्चों की शिक्षा व कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी संपन...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.