जबलपुर में साल की पहली एफआईआर मझौली में शुक्रवार की देर रात हत्या की दर्ज हुई। इसी के साथ पुलिस ने इस मामले का खुलासा भी कर लिया। मामले में युवक के ही गांव के तीन आरोपी दबोच गए। दिवाली के समय आरोपी ने खेत गई एक लड़की को छेड़ दिया था। इस पर आरोपी को युवक ने दो थप्पड़ जड़ दिए थे। आरोपी इसी बात को लेकर खुन्नस खाए हुए था। बदला लेने आरोपी ने दोस्तों संग मिलकर युवक को पहले शराब पिलाई। फिर गमछे से गला घोट कर हत्या कर दी। युवक के गले में उसके जूते का लेस ये सोचकर लपेट दिया कि जिससे ये सुसाइड लगे।
मझौली पुलिस के मुताबिक कटंगी के बुड़ैली निवासी 19 वर्षीय अनिल बर्मन उर्फ भुल्लु 27 दिसंबर को घर से 15 किमी दूर चंडी मेला देखने सिलहटी में ब्याही बहन के घर गया था। इसके बाद से अनिल का पता नहीं चल रहा था। पिता राजू बर्मन ने 28 दिसंबर को मझौली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 29 दिसंबर की शाम उसकी लाश सिलहटी से चार किमी दूर ढिरहा उमरिया गांव के पास खेत में झाड़ियों के किनारे मिला था। उसके गले में जूते का लेस लिपटा था।
मेले के दुकानदाराें से पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
मझौली पुलिस ने सिलहटी गांव में आयोजित चंडी मेले में आए दुकानदारों से एक-एक कर पूछताछ की। तब पता चला कि अनिल बर्मन को आखिरी बार लवकुश बर्मन के साथ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने लवकुश को उठाया। सख्ती दिखाते हुए वह टूट गया। बोला कि अनिल ने उसे दिवाली के समय सार्वजनिक रूप से दो थप्पड़ मारा था। इसी की रंजिश में आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को दिया अंजाम
लवकुश भी 27 दिसंबर को चंडी मेला देखने गांव के दोजी व माखन के साथ सिलहटी गांव गया था। वहीं पर अनिल मिला तो शराब पिलाने के बहाने उसे अपने साथ लेकर निकल गए। सिलहटी से चार किमी दूर ढिरहा उमरिया गांव के पास बैजनाथ विश्वकर्मा के खेत में पहले बैठकर शराब पी और फिर मारपीट उसके बाएं पैर के जूते की लेस खोलकर गला घोंट दिया था। तीनों आरोपी भी अनिल के गांव के हैं। मझौली पुलिस ने आरोपी की बाइक, गमछा और तीनों आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.