• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • To Declare The Country As A Hindu Nation, The Entire Kinnar Samaj Is With The Bageshwar Government Along With Pandit Dhirendra Shastri.

किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का ऐलान:देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने पूरा किन्नर समाज है बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के साथ

जबलपुर2 महीने पहले

कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों खासा सुर्खियों में है। बागेश्वर धाम के सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में अब किन्नर समाज भी उतर आया है।महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है जिसमें उन्होंने बागेश्वर महाराज का खुलकर समर्थन किया है। देश की एकमात्र किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा कि वे सनातन धर्म के लिए काम कर रहे हैं, और ऐसे में किन्नर समाज बागेश्वर धाम के लिए तन, मन,धन से समर्पित है और पूर्ण सहयोग देते हुए हर विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है।

सोशल मीडिया में वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि पूरा किन्नर समाज पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन है, उन्होंने जो अपील की है कि पूरे देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए उसका हम लोग भी समर्थन करते है। उन्होंने कहा कि जो लोग पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर आरोप लगाकर रहें है, मैं उनसे यह कहना चाहती हूं कि जो सनातन पर सनातन धर्मियों पर ऊँगली उठा रहें है तो अपने गिरेबां में भी झांक कर देखें। किन्नर महामंडलेश्वर ने कहा कि अगर आप सनातन धर्माचार्य को अगर पाखंड कह रहें है तो यह भी जान ले कि क्रिश्चियन और कैथोलिक धर्मों में किस तरह के पाखंड हो रहे हैं। हमारी सनातन धर्म में कभी भी पाखंड नहीं होता है।

किन्नर समाज की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा कि आज भी इस देश में बहुत सारी शक्तियां है जो कि साधु-संतो के माध्यम से समाज का कल्याण कर रही हैं। किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने घोषणा की है कि पूरे भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए चाहे हमारी जान चली जाए पर हम पीछे नहीं हटेंगे। हिमांगी सखी ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मैं अपना पुत्र मानते हुए उसके साथ कदम से कदम मिलाकर पूरे किन्नर समाज के साथ चलने को तैयार हूं।