वेंचुरा की हवाई सेवा बंद होने के बाद एक बार फिर जबलपुर से प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जुड़ गया। लंबे समय से यहां के व्यापारी इंदौर के लिए हवाई सेवा चालू करने की मांग कर रहे थे। इंडिगो एयरलाइंस ने इंदौर व हैदराबाद के बीच दो फ्लाइट शुरू किया। इससे पहले मुम्बई व दिल्ली के बीच दो फ्लाइट शुरू कर चुका है।
वेंचुरा एयर टैक्सी ने तीन साल पहले तक हवाई सेवा संचालित की थी। नौ सीटर इस एयर टैक्सी का संचालन मप्र पयर्टन निगम द्वारा किया जा रहा था। तब इंदौर से भोपाल, जबलपुर और सतना को जोड़ा गया था। पर पर्याप्त यात्रियों और राज्य शासन द्वारा सब्सिडी नहीं मिलने पर ये सेवा बंद हो गई। तब से इंदौर एयर कनेक्टिविटी से कटा हुआ था।
तीन साल बाद इंदौर से जुड़ गई संस्कारधानी
इससे पहले किंगफिशर एयरलाइंस की इंदौर से जबलपुर की सीधी फ्लाइट थी। अब इंडिगो एयरलाइंस की इंदौर-जबलपुर के लिए सीधी फ्लाइट शुरु होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। इंडिगो ने 180 सीटर एयरबस चालू किया है। सांसद राकेश सिंह के मुताबिक 2004 में वे सांसद बने तो इस एयरपोर्ट से महज 47 दिन ही फ्लाइट चल पाई थी। पीछे पड़ कर डेल्टन, किंगफिशर, स्पाइस जेट, एयरइंडिया, जूम और अब इंडिगो की फ्लाइट शुरू कराई है।
जबलपुर से अब 28 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट
वर्तमान में यहां से 28 एयरक्राफ्ट मुवमेंट करने लगे हैं। जबलपुर से दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद, बैंगलुरु, पुणे, सूरत, बिलासपुर के लिए विमान सेवा संचालित है। अब इंदौर भी जुड़ गया। यहां बताते चले कि जबलपुर एयरपोर्ट का 422 करोड़ की लागत से विस्तारीकरण का भी कार्य चल रहा है, जो दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा।
इंदौर-जबलपुर-हैदराबाद
हैदराबाद-जबलपुर-इंदौर
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.