• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Son in law, Who Had Betrayed The Daughter, Had Sent A Woman To File A False Rape Case To Recover Rs 5 Lakh From Her Father in law.

जबलपुर का ब्लैकमेलर दामाद:लव मैरिज के बाद पत्नी को धोखा दिया, बाद में ससुर से 5 लाख रुपए वसूलने के लिए एक महिला को भेजा झूठा रेप केस दर्ज कराने; बयान में फंसी तो हुआ खुलासा

जबलपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मदनमहल थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराकर 5 लाख वसूलने का प्रकरण दर्ज। - Dainik Bhaskar
मदनमहल थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराकर 5 लाख वसूलने का प्रकरण दर्ज।

जबलपुर में ब्लैकमेल करने का एक अनूठा मामला सामने आया है। एक आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 30 वर्षीय एक महिला को तैयार किया कि वह उसके 65 वर्षीय ससुर के खिलाफ रेप की झूठी शिकायत दर्ज करा दे। ये महिला थाने में पहुंची भी, लेकिन इसकी पोल खुल गई। मदनमहल पुलिस ने अब महिला को गवाह बनाते हुए ससुर की शिकायत पर दामाद और उसके दोस्त के खिलाफ झूठी शिकायत कराकर पैसे वसूलने का प्रकरण दर्ज किया है।

मदनमहल टीआई नीरज वर्मा के मुताबिक शनिवार को 30 वर्षीय एक महिला रेप का मामला दर्ज कराने महिला थाने पहुंची थी। टीआई शबाना परवेज के मुताबिक दमोहनाका चुंगीनाका निवासी संगीता ने शिकायत दी कि संजीवनी रामनगर अधारताल निवासी 65 वर्षीय फूलचंद कोष्टा उसके साथ पिछले चार सालों से रेप कर रहे हैं। महिला शादी शुदा है और एक साल का बच्चा भी है। टीआई ने उसके बयान लिए तो शिकायत में कही गईं बातें और कथन में विरोधाभाष था। महिला सकपका गई। टीआई ने तब तक फूलचंद कोष्टा को भी बुलवा लिया था। इसके बाद महिला टूट गई और सच बता दिया।

झूठी शिकायत दर्ज कराने आई महिला ने ये खुलासा किया

महिला टीआई शबाना परवेज के मुताबिक झूठी शिकायत दर्ज कराने आई महिला ने बताया कि वह मंडी में काम करती है। नब्बे क्वार्टर विजय नगर निवासी दीपू उर्फ दीपक अहिरवार उसे जानता है। उसी ने अपने दोस्त लवकुश उर्फ लव कोष्टा के साथ मिलकर उसे झूठी शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा था। इसके एवज में उसे 10 हजार रुपए देने को कहा था। साथ में धमकाया भी था कि शिकायत नहीं दर्ज कराने पर उसके बच्चे को मार देंगे। टीआई शबाना परवेज ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया और इसके बाद दोनों को लेकर मदनमहल टीआई के पास पहुंची।

ससुर की शिकायत पर दामाद और उसके दोस्त के खिलाफ एफआईआर

मदनमहल थाने में फूलचंद कोष्टा ने कथित दामाद नब्बे क्वार्टर विजय नगर निवासी लवकुश उर्फ लव कोष्टा और उसके दोस्त दीपू उर्फ दीपक अहिरवार के खिलाफ रेप की झूठी शिकायत दर्ज कराके 5 लाख रुपए ऐंठने का प्रकरण दर्ज कराया। मदनमहल पुलिस दोनों को तलाश रही है। फूलचंद ने बताया कि लवकुश किसी शासकीय विभाग में कार ड्राइवर है। वह पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बच्चा भी है। अपनी शादी की बात छुपाकर आरोपी ने उसकी बेटी को प्रेमजाल में फंसा लिया था।

तीन महीने पहले बेटी को भगाकर कर लिया था शादी

फूलचंद के मुताबिक तीन महीने पहले लवकोष्टा उसकी बेटी को भगा ले गया था। दोनों ने हनुमानताल स्थित एक मंदिर में शादी कर लिया। उसकी बेटी लव कोष्टा के साथ ससुराल पहुंची तो उसकी असलियत सामने आई। दो महीने ही वह ससुराल में रह पाई। इस दौरान लवकोष्टा स्वयं और उसकी पहली पत्नी मिलकर उसके साथ मारपीट करते थे। उस पर पांच लाख रुपए मांगने का दबाव डालते थे। दो महीने रखने के बाद ही उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।

लवकुश की असलियत और प्रताड़ना के चलते वह बीमार पड़ गई। आरोपी लव कोष्टा कई बार उसके घर भी आकर उससे भी मारपीट कर चुका है। बेटी की बीमारी और उसकी मानसिक दशा को देखते हुए अभी वह इसकी शिकायत दर्ज नहीं करा पाया है। मदनमहल टीआई नीरज वर्मा के मुताबिक फूलचंद कोष्टा की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने और 5 लाख रुपए वसूलने का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं...