पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोराेना संक्रमण को रोकने देश भर में लॉकडाउन लगाया गया। सिविल लाइन से सीएमएम को जोड़ने वाली रिज रोड को भी आर्मी ने यह कहकर बंद कर दिया कि बाहरी लोग यहाँ आकर संक्रमण फैला सकते हैं। लेकिन अब पूरा देश अनलॉक की प्रक्रिया से गुजर रहा है और शहर में भी लोग एहतियात बरते हुए न्यू नॉर्मल की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में रिज रोड का मुख्य द्वारा अभी भी बंद है। जिसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ रहा है जो रोजाना सुबह-शाम की वॉक के लिए इस रोड का उपयोग करते थे। सिविल लाइन, सदर, पचपेढ़ी समेत आस-पास के अधिकांश फिटनेस फ्रीक्स के लिए यह रोड जॉगिंग और वॉकिंग परपस से फेवरेट है,बंद होने के चलते लोग मजबूरी में डुमना रोड पर वॉक करनेे जा रहे हैं, जहाँ न तो फुटपाथ है और न ही वॉकिंग के लिए कोई डेडिकेटेड प्लेस, ऊपर से सरपट भागते वाहनों से दुर्घटना होने का भय अलग बना रहता है। हमने ऐसे ही कुछ लोगों से बात की जो बरसों से रिज रोड पर वॉक करने जा रहे थे, लेकिन बंद होने के कारण उन्हें दूसरे ऑप्शन्स पर जाना पड़ रहा है।
कोरोना का बहाना, आम लोगों के लिए बंद हुई रोड
रहवासियाें का कहना है कि रोड का मुख्य गेट बंद करते वक्त यह तर्क दिया गया कि बाहर से आने वाले लोग संक्रमण फैला सकते हैं। वहीं रिज रोड पर रहने वाले लोग पचपेढ़ी की ओर वाले गेट से जितनी बार चाहे बाहर आ-जा रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि रिज रोड के निवासियों को इस तरह आने-जाने में कोरोना का कोई डर नहीं ? या कोरोना का बहाना लेकर रिज बंद कर दी गई।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.