मंडे स्पेशलबेटी का गला काटने वाले को चौराहे पर फांसी हो...:उसके प्राण निकलने का VIDEO इंडिया देखे, जैसे उसने बेटी का दिखाया

आकाश निषाद। जबलपुर4 महीने पहले

'बेटी का मर्डर करने वाले का मर्डर देखना चाहते हैं। उसे किसी चौराहे में फांसी हो। फांसी पर लटकते हुए, उसके प्राण निकलने का VIDEO पूरा इंडिया देखे। जैसा उसने मेरी बेटी का गला काटते हुए VIDEO दिखाया है।'

यह दर्द उस मां का है, जिसकी बेटी की गला काटकर हत्या कर दी गई। मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है। यहां मेखला रिसॉर्ट में शिल्पा झारिया नाम की युवती का मर्डर कर दिया गया।आरोपी अभिजीत पाटीदार पुलिस गिरफ्त में है। शिल्पा का घर जबलपुर से 50 किमी दूर कुंडम में है। दैनिक भास्कर ने शिल्पा के घर जाकर उसके पेरेंट्स बात की। जाना- जबलपुर में शिल्पा कब से थी, क्या आरोपी से उसका अफेयर था?

आगे बढ़ने से पहले पूरा मामला जान लेते हैं...
21 साल की शिल्पा झारिया का शव 8 नवंबर की दोपहर मेखला रिसॉर्ट के कमरा नंबर 5 में रजाई में लिपटा मिला था। 6 नवंबर को आरोपी अभिजीत पाटीदार के साथ शिल्पा रिसॉर्ट में पहुंची थी। 7 नवंबर की शाम अभिजीत पाटीदार रिसॉर्ट से चला गया था। एक दिन बाद कमरे में शिल्पा का शव खून से लथपथ मिला था। शिल्पा की मौत के बाद भी आरोपी उसका सोशल मीडिया अकाउंट ऑपरेट करता रहा। 11 नवंबर को इस मर्डर केस से जुड़े दो VIDEO सामने आए। एक VIDEO में आरोपी रजाई उठाकर खून से लथपथ शिल्पा को दिखा रहा है। दूसरे में वारदात की वजह बताते हुए अपने एक बिजनेस पार्टनर के शामिल होने की बात कह रहा है।

अभिजीत उर्फ हेमंत ने पुलिस को बताया कि वह शिल्पा से प्यार करता था। उससे शादी करना चाहता था। उसने शिल्पा के मोबाइल में वॉट्सएप पर दूसरे मर्दों के साथ उसके फोटो देखे थे। इससे शिल्पा के चरित्र पर शक हुआ। उसने युवती को दूसरे पुरुषों से मेलजोल कम करने की समझाइश भी दी, लेकिन शिल्पा ने दूसरे पुरुषों के साथ मेल-मुलाकात का दौर जारी रखा। अभिजीत के मुताबिक, शिल्पा को वह जब भी कॉल करता, उसका मोबाइल हमेशा बिजी आता था। इससे शिल्पा पर शक गहराता चला गया। मेखला रिसॉर्ट में प्लान बनाकर ब्लेड से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

युवती का शव कमरे में पलंग पर रजाई में लिपटा मिला था। रजाई हटाते ही उसकी मौत का पता चला। आरोपी युवक ने इसी कमरे में उसका वीडियो बनाया था। इसमें उसने कहा था- बेवफाई नहीं करने का...।
युवती का शव कमरे में पलंग पर रजाई में लिपटा मिला था। रजाई हटाते ही उसकी मौत का पता चला। आरोपी युवक ने इसी कमरे में उसका वीडियो बनाया था। इसमें उसने कहा था- बेवफाई नहीं करने का...।

अब शिल्पा के पेरेंट्स की ही जुबानी...

उसने बेटी के गलत और बुरे VIDEO बनाकर डाले....

मंगलवार रात (8 नवंबर) की बात है। घर पर पुलिसवाले आए। पूछने लगे- तुम्हारे कितने बच्चे हैं। हमने बताया- दो बेटी, एक बेटा है। उन्होंने फिर पूछा- बच्चे कहां हैं। उन्हें बताया- एक बेटा, एक बेटी घर में साथ ही हैं। एक बेटी जबलपुर में रहती है। इतना कहना था कि पुलिसवाले बोले- हम कुंडम थाने से आए हैं। हमारे पास तिलवारा थाने से फोन आया है कि तुम्हारी बेटी का मर्डर हो गया है। इतना सुनना था कि हम घबरा गए। पुलिसवालों के साथ ही जबलपुर पहुंचे थे।

शिल्पा 3 साल से जबलपुर में रह रही थी। उसने कुछ पढ़ाई की। वहां पार्लर का काम करने लगी थी। हम भी वहां उसके पास जाते रहते थे। कभी-कभी 1-2 महीना भी उसके साथ ठहरते थे। कुछ राशन-पानी घर से लेकर जाते थे। मजदूरी से जुटाए पैसे भी उसे देते रहते थे। वो भी पार्लर में काम कर गृहस्थी चला रही थी। बेटी की हत्या के VIDEO हमसे देखे नहीं जाते। रात-दिन रोकर कटते हैं।

आरोपी अभिजीत ने शिल्पा को लेकर पैसों की बात की है, अफेयर की बात की है... उसके सारे इल्जाम गलत हैं, झूठे हैं। उसने गलत और बुरे VIDEO बनाकर डाले हैं। बेटी ने कभी मुझसे पैसों की बात नहीं की। बैंक खातों की बात नहीं की।

मुख्यमंत्री और पुलिस से राहत चाहते हैं। हम गरीबों पर कृपा करें। उसे (आरोपी) को फांसी हो। बेटी की हत्या करते हुए उसने VIDEO बनाकर इंडिया में दिखाया, ऐसे ही उसको भी पूरा संसार देखे...। उसे किसी चौराहे पर फांसी हो। इसका VIDEO इंडिया में दिखना चाहिए। फांसी पर लटकते हुए, उसके प्राण निकलते हुए...।
(जैसा शिल्पा की मां राजकुमारी झारिया ने दैनिक भास्कर को बताया)

एक दिन पहले ही बेटी से मिलकर आया था
वारदात के एक दिन पहले ही बेटी से मिलकर आया था। एहसास हो रहा है कि काश! बेटी को साथ ले आता। उसके पास रुक जाता, तो शायद वह बच जाती। रविवार (6 नवंबर) को ही बेटी को फोन पर बताया था कि मेरा पेट दर्द हो रहा है। वह बोली थी- पापा यहां (जबलपुर) आ जाओ आप। इसी दिन 10 बजे गाड़ी में बैठकर उसके पास 11 बजे जबलपुर पहुंचा। हमने साथ चाय पी, फिर मार्केट जाकर दवा खरीदी। मार्केट से लौटकर उसके साथ खाना खाया। वहां से 1.30 बजे वापस कुंडम घर लौट आया। दूसरे दिन सोमवार को कुंडम का बाजार लगता है। बाजार किया। मंगलवार रात घर पर पुलिस आ गई। बच्चों के बारे में पूछने लगी। यहां पुलिसवालों ने बताया कि बच्ची का मर्डर हो गया है। रात में ही कुंडम पुलिस हमें ले गई। वहां तिलवारा पुलिस आई। तिलवारा पुलिस हमें जबलपुर ले गई।
(जैसा शिल्पा के पिता गुलाब झारिया ने दैनिक भास्कर को बताया)

राजस्थान के अजमेर से पकड़ाया आरोपी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अभिजीत की लोकेशन 17 नवंबर की सुबह 8 बजे राजस्थान के अजमेर में मिली थी। उसने यहां ATM से 20 हजार रुपए निकाले थे। इस पर जब राजस्थान पुलिस की मदद से आरोपी को ट्रेस किया गया, तो उसके शहर से बाहर जाने वाली बस में बैठने का पता चला। इस पर अजमेर-स्वरूपागंज में पुलिस चेकपोस्ट बनाकर बसों को रुकवाकर चेकिंग शुरू की गई। इसी चेकिंग के दौरान शुक्रवार (18 नवंबर) को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

असल नाम अभिजीत नहीं...
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी अभिजीत पाटीदार से शिल्पा का मोबाइल फोन, चेन, अंगूठी और 1 लाख 52 हजार रुपए कैश जब्त किए हैं। भागने के दौरान अभिजीत के मददगारों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी का असली नाम हेमंत भदोड़े है। हेमंत मूलत: नासिक (महाराष्ट्र) का रहने वाला है। जबलपुर में वह अभिजीत पाटीदार के नाम से रह रहा था।

इस मामले से जुड़ी अन्य खबरें...

युवती का गला रेतकर बोला- बेवफाई नहीं करने का

जबलपुर के रिसॉर्ट में जिस युवती का शव मिला था, उसकी हत्या उसके साथ ठहरे युवक ने ही की थी। युवक ने उसका गला रिसॉर्ट के कमरे में ही रेता था। शुक्रवार को इस हत्याकांड से जुड़े दो वीडियो सामने आए। एक वीडियो में वह रजाई उठाकर खून से लथपथ युवती को दिखा रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में आरोपी युवक वारदात की वजह बताते हुए इसमें अपने एक बिजनेस पार्टनर के शामिल होने की बात कह रहा है। उसका कहना है कि शिल्पा मेरे पार्टनर से बार-बार पैसों की डिमांड कर रही थी। उसी के कहने पर मैंने उसे मार दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रिसॉर्ट में रजाई में लिपटी मिली युवती की लाश: जानें रूम नंबर 5 की कहानी

मंगलवार को एक युवती का शव रिसॉर्ट के रूम नंबर पांच में रजाई में लिपटा मिला था। उसका गला और कलाई कटी मिली थी। पुलिस को शक है कि उसकी हत्या की गई है। युवती की उम्र करीब 21 साल बताई जा रही है। वह दो दिन पहले एक युवक के साथ यहां आई थी। जिस मेखला रिसॉर्ट में युवती की लाश मिली वह शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर न्यू भेड़ाघाट रोड पर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

मेखला रिसोर्ट में मिली युवती की लाश: रविवार को युवक के साथ आई थी होटल

जबलपुर के तिलवाराघाट स्थित मेखला रिसोर्ट के एक कमरे में आज शाम एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा हैं कि जिस समय कमरे का दरवाजा खोला गया था उस समय वह निर्वस्त्र हालत में मिली थी। युवती दो दिन पहले अपने एक दोस्त के साथ होटल में आकर रुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज जांच शुरू कर दी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

गर्लफ्रेंड का गला रेतने वाला गिरफ्तार

मेखला रिसॉर्ट में गर्लफ्रेंड का गला रेतकर हत्या और फिर लाश के पास बैठकर वीडियो में 'बेवफाई नहीं करने का' कहने वाला सिरफिरा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े जाने पर भी उसे दूसरे शब्दों में यही बात दोहराई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें