पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ओमती पुलिस और क्राइम ब्रांच ने आज नया मोहल्ला में संयुक्त रूप से दबिश देते हुए तीन लाख रुपए कीमती नशीली दवाएं, कफ सीरप, टेबलेट और सीरिंज जब्त किए। पुलिस ने मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी की दवा की दुकान है। पर वे अवैध तरीके से उक्त जब्त नशीली दवांए और कफ सीरप घर से बेच रहे थे। आरोपियों के पास से 48 हजार 740 रुपए जब्त किए।
क्राइम ब्रांच को मिली थी सूचना
जानकारी के अनुसार आज क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना मिली थी। इसके बाद ओमती टीआई एसपीएस बघेल की अगुवाई में टीम ने दबिश दी। मौके पर नया मोहल्ला निवासी शेख रमजान और उसका बेटा शेख फैजान मिले। टीआई ओमती के मुताबिक शेख रमजान की बड़ी ओमती में कुदरत मेडिकल स्टोर्स नाम से दवा दुकान है। पर वह अपने घर में बड़ी मात्रा में कफ सीरप एवं नशीली गोलियां, कैप्सूल आदि रखे हुए था। आरोपी पिता-पुत्र वहीं से नशा करने वालों को महंगे दामों में बेचते थे।
आरोपी के घर से ये हुआ जब्त
आरोपी के घर की तलाशी ली गई तो एक कमरे में कफ सीरप Kufdeine एक पेटी (कुल 150 शीशी है), Maharex 9 पेटी (कुल 1080 शीशी है), Onerex 3 पेटी (कुल 360 शीशी है), Teb. Spasmo-proxyvon plus 34 बाक्स (कुल 4896 टेबलेट) Spas-Trancan Plus 23 बाक्स (कुल 3312 टेबलेट), Capsules-Proxymed Spas 14 बॉक्स (कुल 3360 कैप्सूल) व सीरिंज के 7 डिब्बे (कुल 700 सीरिंज है) रखी हुई मिली।
कोई दस्तावेज नहीं पेश कर पाए आरोपी
आरोपी पिता-पुत्र द्वारा घर पर प्रतिबंधित दवाओं के रखे जाने के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। दोनों की तलाशी ली गई तो पिता शेख रमजान 44 हजार 290 रुपए और पुत्र शेख फैजान 4450 रुपए रखे हुए मिला। ये रकम बिक्री का होना पाए जाने पर पुलिस ने जब्त किया है। पिता-पुत्र के ओमती थाने में धारा 328 भादवि एवं 5, 6, 9, 10 ड्रग्स एवं काॅस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पॉजिटिव- आज ग्रह गोचर और परिस्थितियां आपके लिए लाभ का मार्ग खोल रही हैं। सिर्फ अत्यधिक मेहनत और एकाग्रता की जरूरत है। आप अपनी योग्यता और काबिलियत के बल पर घर और समाज में संभावित स्थान प्राप्त करेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.