ग्रामीणाें में दहशत:बाजरीखेड़ा के खेतों में रात में दिखा तेंदुआ

निसरपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कुक्षी तहसील अंतर्गत आने वाले निसरपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में आए दिन तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिलती रहती है। वन विभाग की टीम ने कई बार क्षेत्र का दौरा किया, लेकिन अब तक वन विभाग की टीम के हाथ तेंदुआ नहीं लगा। लेकिन यहां से कई बार किसान वन विभाग को फोन कर सूचना देते हैं और वीडियो और फोटो के माध्यम से बताते भी हैं, बावजूद वन विभाग के पिंजरे में अब तक तेंदुआ नहीं आया।

शुक्रवार की रात सूचना मिली की एक बड़ा तेंदुआ किसान ने देखा है। जिस पर कुछ लाेग माैके पर पहुंचे ताे अचानक फोर व्हीलर के सामने आए तेंदुए को देख हक्का बक्का रह गए, क्योंकि तेंदुआ बहुत बड़ा था। जिस प्रकार से तेंदुआ घूम रहा था उससे प्रतीत होता है की भरपूर मात्रा में खाने को मिल जाता है।

जिसके चलते तेंदुआ पिछले लगभग दो सालों से ज्यादा समय से इसी क्षेत्र में घूम रहा है। तेंदुए 5 की फीट के लगभग हाइट है। वह बब्बर शेर की तरह दिख रहा था।