शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर झाबुआ-पारा रोड पर स्थित चंपेलिया नाला के संकरे पुल पर बस और ट्रक दुर्घटना के बाद फंस गए। हालांकि दुर्घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। झाबुआ से पारा चलने वाली डामोर बस क्रमांक जीजे 03 बीटी 9888 करीब 50 से अधिक सवारी बैठाकर पारा की ओर जा रही थी। वहीं सामने से पारा की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 18 एसी 5931 के ब्रेक फेल हो गए।
इस दौरान बस चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को पुल की रेलिंग पर चढ़ाते हुए पुल पार करने का प्रयास किया। सामने से आ रहे ट्रक भी पुल की दूसरी दीवार पर जाकर लटक गया। इस दौरान बस के कांच टूटने के साथ ही बस और ट्रक आपस में भिड़ गए। दोनों ही करीब 1 घंटे तक पुल पर ही लटके रहे। इस दौरान पुल के दाेनाें और वाहनों की कतार लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला।
उसी के साथ ही ट्रक ड्राइवर को पकड़कर बैठाया और पुलिस के सुपुर्द किया गया। सिविल डिफेंस की टीम होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट शशीधर पिल्लई के नेतृत्व में घटना दुर्घटना के समय पहुंचकर सेवा का कार्य कर रही है। इस दौरान सिविल डिफेंस के विजेन्द्र व्यास के साथ ही हिम्मत सिंह राठौड़ और भलिया राठौड़ मौके पर पहुंचे। लोगों को निकालने के साथ रोड पर लगा जाम हटाया गया। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.