मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार क्लस्टर में आने वाली तीन ग्राम पंचायत भामल, नरसिंहपाड़ा व परवाड़ा का आयोजन हाईस्कूल भामल पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के महत्वपूर्ण योगदान से संपन्न हुआ। इस अवसर पर खेलो इंडिया यूथ गेम सॉन्ग थीम हिंदुस्तान का दिल धड़का दो पर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया।
तत्पश्चात खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक युवा समन्वयक नितिन डामर ने आनंद उत्सव में कबड्डी, खो-खो, लोकनृत्य व अन्य खेल गतिविधियों में भरपूर सहयोग प्रदान किया। आनंद उत्सव में तीन सौ से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया व प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किए गए।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य मकनसिंह निनामा ने किया और आभार नोडल अधिकारी प्रकाशचंद्र पाटीदार ने माना। इस अवसर पर समस्त पंचगण, शिक्षक अमरसिंह कटारा, रमेश डिंडोर, चंदा दुबे, वरसिंह कटारा, भावना राठौड़ आदि का सहयोग रहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.