तेज रफ्तार का कहर:बिजली के खंभे से टकराई कार, एक की मौत, चार घायल

कटनी7 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

माधवनगर थाना क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी काॅलोनी के पास एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई हैं, जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से सभी घायलों को जबलपुर रेफर कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात करीब दो बजे पीडब्ल्यूडी काॅलोनी के पास लगे एक बिजली के खंभे से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई। हादसे में जबलपुर निवासी आशीष विश्वकर्मा की मौत हो गई है। जबलपुर निवासी अनिकेत नामदेव, सत्यम तिवारी, आकाश कोपरहा, लकी दुबे घायल हो गए है। घायलों को पहले अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया है।

तेज रफ्तार में थी कार

पुलिस ने बताया कि कार में सवार युवक काफी तेज रफ्तार से विश्राम बाबा से कुम्हार मोहल्ला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार को जब्त कर लिया है।

खबरें और भी हैं...