• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Katni
  • Youth Was Traveling In Sleeper On General's Ticket, Indecency During Ticket Checking Between Katni Jabalpur

ट्रेन में टीसी से मारपीट, VIDEO:जनरल की टिकट पर स्लीपर में यात्रा कर रहे थे युवक, कटनी-जबलपुर के बीच टिकट चैकिंग के दौरान की अभद्रता

कटनी7 दिन पहले

हावड़ा से मुंबई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में टिकट चैकिंग के दौरान टीसी से अभद्रता और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में एक यात्री टीसी से गाली-गलौज कर मारपीट करते दिखाई दे रहा है, जबकि एक दूसरे यात्री ने एक अन्य टीसी को गले के पास से पकड़ रखा है।

घटना कटनी से जबलपुर के बीच रविवार देर शाम की बताई जा रही है। मारपीट की शिकायत टीसी ने जबलपुर जीआरपी थाने दर्ज कराई है। घटना स्थल कटनी होने के कारण मामले की डायरी आगे की जांच के लिए कटनी जीआरपी थाने में भेज दी गई है।

जुर्माना भरने की बात भड़के युवक

जीआरपी थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि ट्रेन क्रमांक 12321 हावड़ा से मुंबई जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस कटनी से जबलपुर के लिए रवाना हुई। ट्रेन में टीसी विनय कुमार यात्रियों के टिकट की जांच कर रहे थे। स्लीपर कोच क्रमांक सात में टिकट जांच के दौरान दो युवकों से टिकट दिखाने को कहा गया। दोनों यात्रियों के पास जनरल कोच की टिकट थी। टीसी ने स्लीपर कोच होने का हवाला देकर जुर्माना भरने के लिए कहा। जुर्माना की बात पर दोनों युवक भड़क गए और टीसी से अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। सूचना टीसी ने रेलवे कंट्रोल रुम को दी। टीसी ने जीआरपी थाने में युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दोनों युवक जबलपुर निवासी लालजी पटैल और सुमित पटैल हैं। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...