प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह मध्यप्रदेश के रहने वाले दिव्यांग आयुष कुंडल से मिले। आयुष पैरों की उंगलियों में पेंटिंग ब्रश थामकर कैनवास पर जादू उकेरने में माहिर हैं। इस दौरान पीएम ने न सिर्फ आयुष की पेंटिंग की खूब प्रशंसा की बल्कि उन्हें प्रेरणा देने वाला भी बताया। उन्होंने आयुष को ट्विटर पर फॉलो भी किया और लिखा- अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें फॉलो कर रहा हूं।
बड़वाह के सुराणानगर में रहने वाले 18 साल के आयुष कुंडल बचपन से सेरेब्रल पाल्सी नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं। इस बीमारी के कारण वे न तो बोल सकते हैं और न ही चल सकते हैं। इसी वजह से पैरों से लिखते हैं और बेहद खूबसूरत पेंटिंग भी बनाते हैं। आयुष जब पीएम से मिलने गए तो उनके साथ उनकी मां सरोज भी थीं। खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मुलाकात में सहयोग किया। पीएम ने आयुष से खूब बातें कीं। जिसका जवाब आयुष ने इशारों से दिया। आयुष के इशारों काे मां ने शब्द दिए।
आयुष के पांच में से तीन सपने पूरे, चौथा सपना पीएम पूरा करेंगे
आयुष के पांच सपने हैं। पहला पीएम मोदी से मिलना जो गुरुवार को पूरा हो गया। दूसरा सपना- अमिताभ बच्चन से मिलना। ये सपना दो साल पहले पूरा हो चुका है। तीसरा सपना- हवाई जहाज की सैर करना। ये सपना अमिताभ ने हवाई जहाज के टिकट भेजकर पूरा कर दिया था। चौथा सपना- खुद का घर और पांचवा- केबीसी में जाना। चौथा सपना पूरा करने की इच्छा पीएम ने जताई है। पीएम ने आयुष से कहा- नक्शा बनाकर दे दो। मैं आपका मकान बनवाकर दे दूंगा।
इसके बाद एक अन्य ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से भी आयुष की पेंटिंग देखने की अपील की। उन्होंने आयुष के यूट्यूब चैनल का लिंक भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, आयुष की पेंटिंग में उनकी जिंदगी के अलग-अलग रंग समाहित हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.