पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
आबकारी विभाग ने शुक्रवार सुबह विकासखंड के डोंगरगांव में सरपंच के घर दबिश दी। सरपंच के घर ड्रम व केन में 200 लीटर स्प्रिट मिली। स्प्रिट जब्त कर आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय में पेशकर रिमांड मांगी गई।
आबकारी विभाग के सेंधवा वृत प्रभारी योगेश टटवाड़े ने बताया मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत डोंगरगांव निवासी विलास (40) पिता आपसिंह बारेला के घर दबिश दी। घर पर एक ड्रम में 140 लीटर व 3 केन में 60 लीटर स्प्रिट मिली। 200 लीटर स्प्रिट की कीमत 1.92 लाख रु. बताई। आरोपी विलास को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया। न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगी। आरोपी विलास ने स्प्रिट किससे खरीदी थी। इसका पता लगाया जाएगा।
महाराष्ट्र से लाते हैं स्प्रिट
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब बेचने वाले महाराष्ट्र से स्प्रिट खरीदकर लाते हैं। इससे शराब बनाकर बेचते हैं। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पलासनेर निवासी नितेश पावरा को 30 लीटर स्प्रिट व एक पेटी शराब के साथ बिजासन चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने बताया था कि स्प्रिट व शराब पलासनेर रागा के यहां से सुरानी के करचन पिता कनसिंह को बेचने जा रहा था। नितेश की निशानदेही पर रागा के घर दबिश देकर 210 लीटर स्प्रिट जब्त की गई थी।
पॉजिटिव- आपने अपनी दिनचर्या से संबंधित जो योजनाएं बनाई है, उन्हें किसी से भी शेयर ना करें। तथा चुपचाप शांतिपूर्ण तरीके से कार्य करने से आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर ज...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.