मध्य रेलवे भुसावल मंडल ने 19 जनवरी को दुस्सखेड़ा-सावदा रेलवे स्टेशन के बीच हथनूर ब्रिज पर प्लेट गर्डरों को उठाने के लिए और बुरहानपुर में रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस के कारण तीन घंटे तक ब्लॉक लिया जाएगा। इसके साथ ही अप-डाउन की करीब 10 से अधिक मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित होने की संभावना है। मध्य रेलवे के अनुसार 19 जनवरी को दुस्सखेड़ा सावदा के बीच हथनूर ब्रिज पर गर्डरों को उठाने के लिए सुबह 8.20 बजे से दोपहर 1.55 बजे तक ब्लॉक किया जाएगा। इसके कारण डाउन ट्रैक की 22538 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस और 15645 एलटीटी गोरखुपर एक्स्रपेस भी प्रभावित होगी।
बुरहानपुर में भी तीन घंटे का ब्लॉक, अप-डाउन की ट्रेनें प्रभावित होगी
बुरहानपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से लग कर भी मेंटेनेंस और पैनल का काम कराया जा रहा है। 30 साल पुराने पैनल रूम को आदर्श स्टेशन के नए भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। कुछ दिनों से यहां केबल डालने का काम भी चल रहा था। 19 जनवरी को मेंटनेंस के लिए 3 घंटे का ब्लॉक सुबह 9.15 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक लिया जाएगा। इसके कारण 15646 अप गोवाहाटी एक्सप्रेस, 12533 अप पुष्पक एक्सप्रेस और डाउन में 22538 एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस और 19483 बरूनी एक्सप्रेस प्रभावित होगी।
डाउन की यह ट्रेनें होंगी लेट
अप ट्रैक पर यह ट्रेनें होंगी लेट
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.