चंद्रकला वार्ड में सालाना जलसा:मदरसे के विद्यार्थियों ने पढ़ी नाअते, वितरित किए गए पुरस्कार

बुरहानपुर (म.प्र.)एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बुरहानपुर के चंद्रकला वार्ड स्थित बीबी चंद्रकला मदरसे में हर साल की तरह इस साल भी सालाना जलसे का आयोजन हुआ, जिसमें मदरसे के बच्चों ने नाअते पढ़ी। मुख्य अतिथि हजरत सैयद अनवर उल्ला बुखारी थे। उन्होंने कहा-बच्चों में दुनिया के साथ ही दीनी तालिम भी बहुत जरूरी है। साथ ही उस पर अमल करना भी जरूरी है। बच्चों ने नाअते पाक पेश कर अल्लाह और अल्लाह के रसूल की तारीफ बयां की।

प्रोग्राम में शामिल होने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस दौरान अनवर मियां, शुजाउद्दीन, अदारद्दीन, फैयाज उद्दीन सहित काफी संख्या में समाजजन मौजूद थे। मदरसे में काफी संख्या में लोग अध्ययन करते हैं जहां दुनिया के साथ ही दीनी तालिम भी दी जाती है।

खबरें और भी हैं...