पुलिस ने देर रात जिले की सिंधी बस्ती में आईपीएल का ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए बस्ती के ही दो युवकों को पकड़ा है। दबिश के दौरान पुलिस ने पाया कि इंदौर के एक खाईवाल की आईडी से सट्टा चल रहा था। जिसमें कुल 45 क्लाइंट जुड़े थे। जबकि 10 उस समय ऑनलाइन थे। अब पुलिस इसकी तह में जाकर खाईवालों और सटोरियों की कुंडली निकालने की तैयारी में है।
लालबाग थाना प्रभारी हेमंतसिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिंधी बस्ती क्षेत्र में आईपीएल सट्टा चल रहा है। रात करीब 8 बजे दबिश देकर आकाश गुनवानी और उसके दोस्त रितेश आसवानी को गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ा तो दोनों मोबाइल के माध्यम से सट्टा चला रहे थे। पुलिस ने दो मोबाइल जब्त किए। उनके पास से 15 हजार रूपए नकदी भी जब्त किए गए। कार्रवाई देर रात तक चलती रही।
इंदौर के खाईवाल के नाम से बनी हुई है आईडी
लालबाग थाने ने बताया कि दोनों युवक आईपीएल सट्टा इंदौर के एक युवक पवन चेलानी के नाम पर बनी आईडी से चला रहे थे। दोनों के मोबाइल से लगभग 45 क्लाइंट बनाए गए थे। जिसमें से 10 क्लाइंट ऑनलाइन सट्टा खेल रहे थे। मामले की जांच की जा रही है। कौन कौन इस कारोबार से जुड़े हैं उन सभी की कुंडली निकाली जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.