पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रेलवे ने दिसंबर की शुरुआत से कई ट्रेनों का समय बदल दिया है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। पहले से जिन यात्रियों ने रिजर्वेशन करा रखा है, उन्हें ट्रेन का समय बदलने की जानकारी समय पर नहीं मिल पा रही है। 1 दिसंबर से रेलवे ने ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है।
इसमें कई ट्रेनों का समय तो 10 से 12 घंटे तक बदला है। समय बदलने की जानकारी नहीं होने से यात्री पुराने समय पर ही स्टेशन पहुंच रहे हैं लेकिन तब तक ट्रेन जा चुकी होती है। कई यात्रियों ने स्टेशन पर इसकी लिखित शिकायत की है।
इन ट्रेनों का बदला समय - 02618 अप हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम विशेष ट्रेन रात 9.53 बजे {01062 अप दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन शाम 4.08 बजे {01094 अप वाराणसी-मुंबई विशेष ट्रेन रात 2.38 बजे {03201 अप पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन रात 12.10 बजे {03202 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना विशेष ट्रेन रात 11.03 बजे {09046/09148 अप छपरा-भागलपुर-सूरत विशेष ट्रेन सुबह 8.43 बजे {01061 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष ट्रेन शाम 7.48 बजे {05646 अप गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन सुबह 9.03 बजे {05645 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी विशेष ट्रेन शाम 3.43 बजे {01071 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी विशेष रात 9.46 बजे।
पॉजिटिव- इस समय निवेश जैसे किसी आर्थिक गतिविधि में व्यस्तता रहेगी। लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता से भी राहत मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद तथा सकून दायक रहेगा। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.