जिले की खकनार जनपद में द्वितीय चरण में पंचायत चुनाव होंगे। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू हुई है, लेकिन पहले दिन सिर्फ जनपद सदस्य के लिए 9 नामांकन फार्म जारी हुए। दूसरे दिन मंगलवार सुबह तक भी सरपंच, पंच और जिला पंचायत सदस्य के लिए कोई फार्म जारी नहीं हुआ।
खकनार जनपद में 89 ग्राम पंचायत, 25 जनपद सदस्य और 4 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होना है। पहले दिन सोमवार को किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन जमा नहीं किया। दूसरे दिन भी दोपहर 12 बजे तक कोई नामांकन जमा नहीं हुआ। खकनार में सरपंच, पंच के लिए 13 जगह नाम निर्देशन पत्र भरने की व्यवस्था की गई। जनपद सदस्य के लिए जनपद पंचायत खकनार, जिला पंचायत सदस्य के लिए कलेक्टर न्यायालय में नामांकन लिए जाएंगे।
बुरहानपुर जनपद के लिए तीसरे चरण में चुनाव होंगे अभी खकनार जनपद मंें पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इसके ठीक बाद बुरहानपुर जनपद के लिए प्रक्रिया की जाएगी। खकनार में मतदान 28 दिसंबर को तो वहीं बुरहानपुर जनपद में मतदान 16 जनवरी 2022 को होगा। अपर कलेक्टर शैलेंद्रसिंह सोलंकी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया चल रही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आचार संहिता प्रभावशील है।
खकनार जनपद की यह स्थिति
बुरहानपुर जनपद की यह स्थिति
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.