नालसा गरीबी उन्मूलन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं नालसा आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन के लिए ग्राम पंचायत देवल्दी में बुधवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में व्यवहार न्यायाधीश जयप्रताप चिडार ने योजना के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किन-किन मामलों में किस तरह विधिक सहायता प्रदान की जाती है यह भी बताया। उन्होंने गांव में न्यूनतम विवाद होने और शून्य प्रकरण की प्रशंसा करते हुए गांव को विवादहीन की श्रेणी में लाने हेतु प्रेरित किया।
शिविर को व्यवहार न्यायाधीश महादेव पटेल, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र अग्रवाल, राम पंवार ने भी संबोधित किया। संचालन अधिवक्ता दीपक शर्मा ने किया। सरपंच मंशाराम चौहान ने आभार माना। शिविर में अधिवक्ता पवन शर्मा, संतोष गायकवाड़, मुकेश राठौड़, मोहित जोशी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.