खरगोन के सनावद रोड डीआरपी लाइन पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार शाम एक बाइक, आयशर वाहन के अगले पहिए में जा घुसी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। बेहोश की हालत में घायलों को जिला अस्पताल भर्ती किया गया। पुलिस ने आयशर वाहन और चालक को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी अनुसार आयशर वाहन क्रमांक एमएच- 04 एचडी 8045 सनावद रोड से शहर की ओर आ रही थी। ड्राइवर ने बताया कि वह बड़वाह ने खरगोन सामान लोड करने आ रहा था। इसी दौरान करीब 5.30 बजे पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार अचानक सामने आ गए। टक्कर के बाद बाइक अगले पहिए में फंस गई।
हादसे के बाद बाइक सवार करीब 10 फिट दूर जा गिरे। मौके पर लोग जमा हो गए, पुलिस ने पहुंचकर लोगों की भीड़ हटाई और घायलों को 108 से जिला अस्पताल भेजा। बाइक सवार जितेंद्र भालके, विकास भालके सिनखेड़ा सहित एक अन्य घायल हुए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.