संक्रमण के बाद अब बाजार खोलने के आसार नजर आ रहे हैं। गृह विभाग गाइडलाईन के बाद खरगोन जिला प्रशासन ने बाजार व हॉट बाजार लगाने से पहले संक्रमण का जोखिम न होने की रणनीति बनाई। संक्रमण रोकने में टीके का डोज महत्वपूर्ण भूमिका माना है। संक्रमण का जोखिम कम करने की योजना में 30 से अधिक वर्गों को वर्क प्लेस नाम दिया गया। इन्हें टारगेट कर अनलॉक से पहले उन्हें टीकाकरण अभियान चलाया।
दूध वितरक, हेयर सेलून संचालक, ऑटो मोबाईल, पंडित, खाद-बीज विक्रेता, हॉकर, पेट्रोल पंप संचालक, फल, सब्जी वाले के ग्रुप की सूची बनाकर स्वास्थ्य, राजस्व व पंचायत सहित अन्य विभागों की मदद लेकर टीकाकरण अभियान चलाया। खरगोन की पहल को 30 मई को स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान ने सराहना की। 27 मई के बाद 4 दिनों में 8661 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसमें मंडलेश्वर अनुभाग 1450, कसरावद 1400, बड़वाह 2460, खरगोन शहर 2233, भीकनगांव 927, भगवानपुरा 191 टीके लगाए गए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.