पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोरोना की दूसरी लहर का सबसे ज्यादा संक्रमण बुधवार को रहा। पिछले एक सप्ताह से 75 औसत मरीज आ रहे थे। बुधवार को 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 94 नए मरीजों की पुष्टि हुई। जबकि 57 डिस्चार्ज हुए। अब जिले में कुल संक्रमित 6954 हो गए हैं। इनमें 6287 डिस्चार्ज हो गए। बढ़ते संक्रमण व शहरी क्षेत्र में एकमात्र टीकाकरण केंद्र पुराना अस्पताल में भीड़ देखते हुए 4 नए टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। शहर में बीटीआई रोड स्थित डाइट परिसर, मोतीपुरा स्थित राठौर धर्मशाला, स्थित पीजी कॉलेज परिसर व जैतापुर में पेट्रोल पंप के सामने माध्यमिक विद्यालय में केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर गुरुवार से टीकाकरण होने लगेगा।
मंगलवार को जिलास्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में सांसद गजेंद्र पटेल ने केंद्र बढ़ाने के निर्देश दिए थे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट ने कहा जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग नजदीकी केंद्रों पर टीके लगवा सकते हैं। अभी तक 122 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 545 मरीजों की हालत स्थिर है। 590 सैंपलों की निगेटिव रिपोर्ट आई है। 716 नए सैंपल भेजे हैं।
गणगौर रथ का नहीं निकलेगा चल समारोह
कलेक्टर अनुग्रहा पी ने बैंडबाजा, मैरिज गार्डन, केटरिंग, डेकोरेशन व समाज व महिला संगठन प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक की। विवाह समारोह व गणगौर उत्सव में परिवार के लोगों के शामिल होने का आग्रह किया। शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन का बाना व गणगौर उत्सव में सामूहिक रथ चल समारोह नहीं निकाले जाएंगे। 50 से अधिक लोगों के उत्सवों के आयोजन को प्रतिबंधित किया है। एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान ने कहा कि सामूहिक भंडारे व समारोह प्रतिबंधित रहेंगे।
श्रीगौड़ समाज का पूजा तक सीमित रहेगा गणगौर
पॉजिटिव- कुछ रचनात्मक तथा सामाजिक कार्यों में आपका अधिकतर समय व्यतीत होगा। मीडिया तथा संपर्क सूत्रों संबंधी गतिविधियों में अपना विशेष ध्यान केंद्रित रखें, आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती हैं। अनुभव...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.